×

इस प्राथमिक स्कूल में नहीं चल पा रहीं सरकारी योजनायें, आखिर कौन है जिम्मेदार

शौचालयों की हालत तो देखने लायक भी नहीं है। साथ ही पीने के पानी के लिए लगा हैंडपम्प भी महीने भर से सूखा पड़ा है यानि कि खराब है। प्राथमिक स्कूल की इस हालत के जिम्मेदार जो भी हैं इसकी कोई सुधि नहीं ले रहे हैं और न ही कोई कदम उठा रहे हैं।

SK Gautam
Published on: 3 Feb 2020 3:08 PM IST
इस प्राथमिक स्कूल में नहीं चल पा रहीं सरकारी योजनायें, आखिर कौन है जिम्मेदार
X

सिद्धार्थनगर: प्राथमिक स्कूलों में मिड-डे मील योजना की हालत बहुत ही खस्ता चल रही है। कुछ इसी तरह की घटना सिद्धार्थनगर जिले के बांसी ब्लॉक क्षेत्र के प्राथमिक स्कूल मर्चा की है। बता दें कि यहां हालात यह है कि बीते डेढ़ महीने से बच्चों के लिए बनने वाला एमडीएम यानि कि मिड-डे मील भोजन भी नही बन रहा है।

शौचालयों की हालत तो देखने लायक भी नहीं है। साथ ही पीने के पानी के लिए लगा हैंडपम्प भी महीने भर से सूखा पड़ा है यानि कि खराब है। प्राथमिक स्कूल की इस हालत के जिम्मेदार जो भी हैं इसकी कोई सुधि नहीं ले रहे हैं और न ही कोई कदम उठा रहे हैं।

प्राथमिक विद्यालय में पानी और शौचालयों हालत बहुत ही बुरी

आपको बता दें कि बदहाल प्राथमिक विद्यालय की यह तस्वीरें सिद्धार्थनगर जिले के बाँसी ब्लॉक के मर्चा प्राथमिक विद्यालय की है । जहां बीते डेढ़ महीने से विद्यार्थियों को लिए एमडीएम योजना के तहत बनने वाला भोजन नही बन रहा है । साथ ही हैंडपम्प खराब होने से पीने का पानी भी उपलब्ध नही है । पीने का पानी न होने की वजह से इस स्कूल में भोजन भी नही बन पा रहा है ।

ये भी देखें : कोहली का ये नाई! चलता है BMW से, बॉलीवुड सेलिब्रिटी भी हैं इसके फैन

इस मामले को लेकर हमने जब इस स्कूल में तैनात अद्ध्यापकों से बात की तो उन्होंने बताया कि डेढ़ महीने से हैंडपम्प खराब होने से स्कूल में पीने का पानी उपलब्ध नही है जिसके कारण मिड डे मील भोजन भी नही बन पा रहा है। इसके लिए संबंधित अधिकारियों को सूचित किया गया है। लेकिन अभी तक इसमें सुधार के लिए कोई कदम नही उठाया गया है।

बीएसए ने ये कहा-

वहीं इस मामले को लेकर जब हमने बीएसए से बात की तो उन्होंने कहा कि इस मामले की जानकारी हमें आपसे मिली है । इसके लिए हमने एबीएसए को स्कूल की समस्याओं को जानने व निस्तारित करने हेतु भेज दिया है। साथ ही जो भी इसके लिए दोषी है उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।



SK Gautam

SK Gautam

Next Story