×

कोहली का ये नाई! चलता है BMW से, बॉलीवुड सेलिब्रिटी भी हैं इसके फैन

दरअसल, यूपी से तालुक्क रखने वाले एक हेयरस्टाइलिस्ट आलिम हाकिम ने नेता, अभिनेता और क्रिकेटर्स के बालों को संवारा है। उनके पिता हाकिम कैरानवी ने इस परंपरा को शुरु किया था जिसे अब उनके बेटे निभा रहे हैं। तो आइए बताते हैं आपको इसके बारे में..

Shivakant Shukla
Published on: 3 Feb 2020 3:06 PM IST
कोहली का ये नाई! चलता है BMW से, बॉलीवुड सेलिब्रिटी भी हैं इसके फैन
X

मुंबई: चकाचौंध से भरी इंडस्ट्री बॉलीवुड से जुड़े लोगों का अपना अलग रूतबा होता है, उसमें भी यूपी का एक अलग ही भौकाल है। बॉलीवुड में यूपी के बहुत से लोगों ने धूम मचा रखी है, चाहे वह महानायक अमिताभ बच्चन हो या फिर नवाजुद्दीन सिद्दीकी। खैर छोड़िए! बहुत से नाम हैं, लेकिन आज हम एक ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि नाई है और क्रिकेटर से लेकर बॉलीवुड तक कई सेलिब्रिटी इससे बाल कटवाते हैं।

दरअसल, यूपी से तालुक्क रखने वाले एक हेयरस्टाइलिस्ट आलिम हाकिम ने नेता, अभिनेता और क्रिकेटर्स के बालों को संवारा है। उनके पिता हाकिम कैरानवी ने इस परंपरा को शुरु किया था जिसे अब उनके बेटे निभा रहे हैं। तो आइए बताते हैं आपको इसके बारे में..

ये भी पढ़ें—ग्राहकों को तगड़ा झटका: इस कंपनी ने बंद की फ्री सर्विस, अब देना होगा चार्ज

BMW से जाते हैं बाल काटने

आलिम हाकिम के सैलून में बॉलीवुड से लेकर क्रिकेट तक कई बड़े सेलिब्रिटीज हेयर स्टाइलिंग के लिए आके हैं और उन्हें एक परफेक्ट हेयरस्टाइल देने का काम भी आलिम ही करते हैं।

जून में रिलीज होने वाली निर्देशक राजकुमार हीरानी की फिल्म संजू में संजय दत्त के किरदार को रणबीर कपूर निभा रहे हैं और उनके हर हेयरस्टाइल को आलिम हाकिम ने लुक दिया है। अगर क्रिकेट की बात करें तो विराट कोहली, हार्दिक पंड्या, रोहित शर्मा, सचिन तेंडुलकर और जहीर खान से लेकर लगभग हर क्रिकेटर इनके पास ही अपने हेयरस्टाइल के लिए कॉन्टैक्ट करते हैं और ये इंसान उनके पास अपनी BMW से पहुंच जाता है बाल काटने। हाकिम अपने घर से सलून तक पर्सनल बीएमडब्ल्यू कार में जाते हैं।

ये भी पढ़ें—प्राइवेट कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले: सरकार लाई ये बेहतरीन स्कीम

बिगबी से लेकर जूनियर बी हाकिम से ही अपनी हेयरकटिंग करवाते हैं

हाकिम के पुराने कस्टमर्स में से एक बच्चन परिवार भी है। अमिताभ बच्चन ने बेटे अभिषेक का मुंडन इनके पिता हाकिम कैरानवी से करवाया था और आज बिगबी से लेकर जूनियर बी हाकिम से ही अपनी हेयरकटिंग करवाते हैं। हाल ही में आलिम हकीम को साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत ने हेयरस्टाइलिंग के लिए इनवाइट किया था और इसमें वे अपनी सबसे बड़ी उपलब्धि मानते हैं। इन्होंने उनके चेन्नई स्थित रेसिडेंस में जाकर उन्हें हेयर कट भी दिया।

आलिम हकीम ने अपनी स्टाइल से बॉलीवुड का दिल जीता है। वे इंडस्ट्री में पहले ऐसे हेयर स्टाइलिस्ट हैं जो अपने सैलून को लाउंज कहकर बुलाते हैं और उन्होंने अपने लाउंज में प्रोफेशनल डीजे भी लगवा रखा है। वे पहले ऐसे हेयरस्टाइलिश हैं जो हेयर ट्रीटमेंट के साथ-साथ बॉडी आर्ट (टैटू) की सर्विसेस भी प्रोवाइड कराते हैं।

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story