TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

दिव्यांग कर्मियों को नियमित तबादलों में मिली छूट, हाईकोर्ट ने दिया ये निर्देश

हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति चंद्रधारी सिंह ने यह फैसला लक्ष्मीकांत मिश्र की सेवा संबंधी याचिका पर दिया है। याची ने अपनी बात रखते हुए बताया कि उसका तबादला वाराणसी के उप परिवहन आयुक्त के पद पर 27 जून 2019 में किया गया था।

Shraddha Khare
Published on: 22 Jan 2021 10:15 AM IST
दिव्यांग कर्मियों को नियमित तबादलों में मिली छूट, हाईकोर्ट ने दिया ये निर्देश
X
दिव्यांग कर्मियों को नियमित तबादलों में मिली छूट, हाईकोर्ट ने दिया ये निर्देश photos (social media)

लखनऊ : दिव्यांग कर्मियों के लिए सरकार ने कई छूट दे रखी है। इन छूट में उन्हें नियमित तबादलों की छूट भी मुहैया कराई गई है लेकिन इसके बावजूद वाराणसी के उप परिवहन के तबादले को लेकर मामला कोर्ट तक पहुंच गया। आपको बता दें कि लखनऊ की हाईकोर्ट बेंच ने इस तबादले को रद्द कर दिया है। इससे साथ कोर्ट ने शासन को स्पष्ट कराया है कि किसी भी दिव्यांक कर्मचारियों या अधिकारियों को नियमित तबादलों से छूट हासिल है।

मनमाने तरीके से हो रहा तबादला

हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति चंद्रधारी सिंह ने यह फैसला लक्ष्मीकांत मिश्र की सेवा संबंधी याचिका पर दिया है। याची ने अपनी बात रखते हुए बताया कि उसका तबादला वाराणसी के उप परिवहन आयुक्त के पद पर 27 जून 2019 में किया गया था। जिसके बाद 11 जून 2020 को फिर से लखनऊ में तबादले के लिए उसी पद पर भेज दिया गया। याची का कहना है कि उसका तबदला मनमाने तरीके से किया जा रहा है। वो भी तब उसका 50 %शरीर दिव्यांक है।

दिव्यांक के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला

राज्य सरकार ने इस याचिका का विरोध किया है और कहा है कि किसी भी दिव्यांक अधिकारियों या कर्मचारियों को नियमित तबादले की छूट दी गई है। दिव्यांकों का तबादला उनके खिलाफ शिकायतें आने पर ही किया जा सकता है। आपको बता दें कि वाराणसी के उप परिवहन के पद पर इस याची के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायतें आई थी जिसकी वजह से याची का तबादला किया गया।

ये भी पढ़ें: मतदाता दिवस की तैयारीः पीलीभीत में मनाया जाएगा ऐसे, निर्देश हुए जारी

divyang

कोर्ट ने तबादले को किया रद्द

लखनऊ बेंच हाईकोर्ट ने फिलहाल के इस याची के तबादले को रद्द कर दिया है। इसके साथ ही कोर्ट ने यह आदेश दिया है कि इस याची को फिर से वाराणसी में ही कार्यरत किया जाए। जहां से उसका तबादला किया गया था। शासनादेश ने दिव्यांकों पर नरमी से पेश आने को कहा है।

ये भी पढ़ें:UP: नोएडा के सेक्टर-63 डिस्ट्रिक्ट एम्स हॉस्पिटल के सामने बीच सड़क पर बम की सूचना, जांच जारी

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Shraddha Khare

Shraddha Khare

Next Story