TRENDING TAGS :
डीएम-सीडीओ ने बेसिक शिक्षा विभाग के साथ की समीक्षा बैठक, जताई नराजगी
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि प्रोजेक्टर के माध्यम से सभी खंड शिक्षा अधिकारी, अध्यापक को दीक्षा एप को डाउनलोड करने आदि के बारे में जानकारी दें तथा उसका उपयोग भी बताया जाए। वहीं जिलाधिकारी ने शासन से प्रस्तावित 37 बिंदु सर्वोच्च प्राथमिकता के विकास कार्यो की समीक्षा किया और सभी संबंधित कार्यों को निर्देशित करते हुए कहा कि शासन से प्रस्तावित विकास कार्यों को सभी संबंधित अधिकारीगण लगकर पूर्ण करें।
कानपुर देहात: कानपुर के डीएम डॉ दिनेश चंद्र कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बेसिक शिक्षा विभाग के विभागीय कार्य एव ( 37 बिन्दु ) शासन के सर्वोच्च विकास कार्यक्रमो की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान बेसिक शिक्षा विभाग का प्रदर्शन बेहद खराब होने पर बीएसए को जमकर फटकार लगाई।
डीएम ने दीक्षा ऐप डाउनलोड पर जताई नराजगी
डीएम दिनेश चंद्र ने सबसे पहले बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान दीक्षा ऐप डाउनलोड करने में जनपद की रैंकिंग 68 वें स्थान पर पाए जाने पर बेसिक शिक्षा अधिकारी पर कड़ी नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि दीक्षा एप सभी अध्यापकों , अभिभावकों को डाउनलोड कराएं तथा रैंकिंग में सुधार लाएं। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न की जाय लापरवाही पाए जाने पर शासन को अवगत कराया जाएगा।
यह पढ़ें….वाराणसी में बड़ी तैयारी: पर्यटन हब बनेगी शिव नगरी, गंगा पार बसाई जाएगी टेंट सिटी
विद्यालयों को डीएम ने दी चेतावनी
वहीं जिलाधिकारी ने प्राइवेट विद्यालयों के संचालकों को निर्देशित किया कि इस कार्य में भी लग कर सहयोग करें। लापरवाही पाए जाने पर विद्यालय की मान्यता समाप्त की जाएगी। जिलाधिकारी ने प्रेरणा एप के माध्यम से अधिकारियों द्वारा विद्यालयों का निरीक्षण आदि के संबंध में भी समीक्षा की तथा निर्देशित किया कि बेसिक शिक्षा विभाग अपने कार्य शैली में सुधार लाएं।
सभी खंड शिक्षा अधिकारी, टीचरों को एप के बारे में दे जानकारी
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि प्रोजेक्टर के माध्यम से सभी खंड शिक्षा अधिकारी, अध्यापक को दीक्षा एप को डाउनलोड करने आदि के बारे में जानकारी दें तथा उसका उपयोग भी बताया जाए। वहीं जिलाधिकारी ने शासन से प्रस्तावित 37 बिंदु सर्वोच्च प्राथमिकता के विकास कार्यो की समीक्षा किया और सभी संबंधित कार्यों को निर्देशित करते हुए कहा कि शासन से प्रस्तावित विकास कार्यों को सभी संबंधित अधिकारीगण लगकर पूर्ण करें। किसी प्रकार की लापरवाही न की जाए।
समस्या होने तुरंत अवगत कराएं
उन्होंने कहा कि जो निर्माण कार्य अधूरे हैं, उनको पूर्ण करें तथा जहां कहीं भी समस्या हो, उसे अवगत कराया जाए। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय ने भी बेसिक शिक्षा विभाग व शासन से प्रस्तावित 37 बिंदुओं पर समीक्षा की तथा निर्देश भी सभी संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों एवं एआरपी को निर्देशित किया कि दीक्षा एप डाउनलोडिंग की प्रगति कल अवगत कराएंगे।
यह पढ़ें….गाजियाबाद: गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन जारी
मौके पर मौजूद रहें बड़े अधिकारी
इस मौके पर बेसिक शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त, डीएसटीओ शीश कुमार, सभी खंड विकास अधिकारी, अधिशासी अभियंता नगर निकाय, एवं सभी खंड शिक्षा अधिकारी, प्रधानाचार्य आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट,
मनोज सिंह
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।