TRENDING TAGS :
डीएम ने गेहूं क्रय केन्द्रों का किया निरिक्षण, दिए ये आदेश
DM व पुलिस अधीक्षक ने नवीन मण्डी में संचालित विपणन शाखा व भारतीय खाद्य निगम के गेहूं क्रय केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया।
अयोध्या: जिलाधिकारी अनुज कुमार झा व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने नवीन मण्डी में संचालित विपणन शाखा व भारतीय खाद्य निगम के गेहूं क्रय केन्द्रों तथा गेहूं क्रय केन्द्र (विपणन शाखा) रुदौली व प्रारम्भिक कृषि ऋण सहकारी समिति लि0, बरौली तहसील रुदौली का आकस्मिक निरीक्षण किया। गेहूं क्रय केन्द्र की विपणन शाखा के निरीक्षण के समय मुजफ्फरपुर गांव के निवासी कृषक श्री पवन सिंह के गेहूं की तौल हो रही थी। पवन सिंह ने पूछने पर बताया कि उनके परिवार में 40 बीघे जमीन है और उनका पंजीयन कुल 144 कुंटल का है।
जिलाधिकारी ने किया निरिक्षण
जानकारी करने के बाद जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि इनका पंजीयन 100 कुंटल से अधिक का है। अतः इनकी उपज का मौके पर भौतिक सत्यापन कराया जाए। कि इनके पूरे रकबे में गेहूं की ही फसल लगी थी या कोई अन्य फसल भी लगी थी। इस अवसर पर इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन की शुद्ध का भी सत्यापन किया गया। जो सही पाया गया। इसके उपरान्त दोनों अधिकारियों द्वारा प्रारम्भिक कृषि ऋण सहकारी समिति लि0, बरौली का निरीक्षण किया गया।
ये भी पढ़ें- अपनी ही मिसाइल का शिकार हुआ तानाशाह किम जोंग, खतरे में पड़ी जान
मौके पर उपस्थित उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया गया कि ऐसे बड़े कृषक जिनका पंजीकरण 100 कुंटल से अधिक का है। उनकी उपज का मौके पर भौतिक सत्यापन सुनिश्चित करायें। उन्होंने कृषकों के गन्ना पर्ची हेतु किए गए सर्वे से गेहूं विक्रय हेतु कराए गए पंजीकरण के सर्वे की क्रास चेकिंग भी कराने के निर्देश दिए।
डीएम ने दिए ये निर्देश
डीएम ने निर्देश दिये कि यदि क्रय केन्द्र पर सम्बन्धित ग्राम/मजरे का लेखपाल उपस्थित नहीं है तो गेहूं क्रय से पूर्व उस समय मौके पर उपस्थित लेखपाल/केन्द्र प्रभारी सम्बन्धित ग्राम/मजरे के लेखपाल से वार्ता कर यह सुनिश्चित करें कि सम्बन्धित कृषक की उपज का भौतिक सत्यापन हुआ है। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन कृषकों का गेहूं कुछ खराब है, उनका झन्ना लगाकर गेहूं क्रय किया जाय। जिलाधिकारी अनुज झा ने बताया कि सभी क्रय केंद्र प्रभारियों को तेजी लाने के के निर्देश दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें- खौफनाक लैब: सुन कर कांप उठेंगे आप, जिंदा इंसानों में वायरस का प्रयोग
उन्होंने केन्द्र प्रभारियों को निर्देशित किया है कि वर्तमान में कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए केन्द्र पर मौजूद सभी पल्लेदारों/मजदूरों को मास्क अवश्य लगायें। साथ ही उपयोग हेतु सैनिटाइजर, साबुन, पानी आदि की भी व्यवस्था करायें तथा सोशल डिस्टेन्सिंग का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करते हुए खरीद में तेजी लायें।
नाथ बख्श सिंह