TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: जनशिकायतों के निस्तारण में लापरवाही पर डीएम की बड़ी कार्रवाई, 150 से अधिक अधिकारियों पर गिरी गाज
Sonbhadra News: जनशिकायतों के निस्तारण में लापरवाही, शिकायतों के निस्तारण का सही फीडबैक न मिलने और इसके चलते जिले की रैकिंग प्रभावित होने को लेकर डीएम चंद्रविजय सिंह ने बड़ा एक्शन लिया है।
Sonbhadra News: जनशिकायतों के निस्तारण में लापरवाही, शिकायतों के निस्तारण का सही फीडबैक न मिलने और इसके चलते जिले की रैकिंग प्रभावित होने को लेकर डीएम चंद्रविजय सिंह ने बड़ा एक्शन लिया है। उन्होंने जहां जनसुनवाई-समाधान प्रणाली (आईजीआरएस) पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में शिथिलता बरतने पर 14 अधिकारियों को विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि जारी की है।
Also Read
वहीं 136 से अधिक अधिकारियों का अप्रैल माह का एक दिन का वेतन रोककर, स्थिति में सुधार न होने पर आगे और कडी कार्रवाई के संकेत दिए हैं। डीएम ने निर्देशित किया है कि आनलाईन एवं आफलाईन प्राप्त होने वाले प्रार्थना-पत्रों का निस्तारण गुणवत्ता पूर्ण हो इसका पूरा ख्याल रखा जाए। ऐसी शिकायतें दोबारा न आने पाएं ताकि शिकायतों के निस्तारण का फीडबैक बेहतर मिल सके। ऐसा न करने वाले अधिकारियों को कड़ी कार्रवाई के लिए चेताया गया है।
इन अफसरों को जारी की गई विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि
उप निदेशक कृषि, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, खंड विकास अधिकारी राबर्ट्सगंज, खंड विकास अधिकारी दुद्धी, खंड विकास अधिकारी घोरावल, खंड विकास अधिकारी नगवां, खंड विकास अधिकारी चतरा, खंड विकास अधिकारी चोपन, एडीओ पंचायत घोरावल, एडीओ पंचायत राबर्ट्सगंज, बाल विकास अधिकारी घोरावल, अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई है।
इन अधिकारियों का रोका गया एक दिन का वेतन
जिला आबकारी अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, उप निदेशक कृषि, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता, जिलापूर्ति अधिकारी, जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, मुख्य चिकित्साधिकारी, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, मुख्य चिकित्साधिकारी, श्रम परिवर्तन अधिकारी, प्रभारी वनाधिकारी सोनभद्र, अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड, अधिशासी अभियंता सिंचाईं, बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं युनानी अधिकारी, परियोजना अधिकारी नेडा, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, परियोजना अधिकारी डूडा, जिला समन्वयक कौशल विकास, परियोजना निदेशक डीआरडीए, सभी दस ब्लाकों के खंड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी, जिले में तैनात सभी प्रभारी चिकित्साधिकारी, सभी दस ब्लाकों में तैनात खंड शिक्षा अधिकारी, सभी पशु चिकित्साधिकारी, सभी बाल विकास परियोजना अधिकारी, सभी पूर्ति निरीक्षक, जिले की सभी 10 नगर निकायों के अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका/नगर पंचायत, चारों तहसीलों के उप जिलाधिकारी, चारों तहसीलों के तहसीलदार का अप्रैल माह का एक दिन का वेतन रोकने का आदेश दिया गया है।