×

डीएम व सीडीओ का विभिन्न कार्यालयों में औचक निरीक्षण, मचा हड़कम्प

जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र व मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा ने मंगलवार को पूर्वान्ह जिला मुख्यालय पर स्थित विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया।

Newstrack
Published on: 24 Nov 2020 5:57 PM IST
डीएम व सीडीओ का विभिन्न कार्यालयों में औचक निरीक्षण, मचा हड़कम्प
X
डीएम व सीडीओ का विभिन्न कार्यालयों में औचक निरीक्षण, मचा हड़कम्प (Photo by social media)

अम्बेडकर नगर: जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र व मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा ने मंगलवार को पूर्वान्ह जिला मुख्यालय पर स्थित विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बड़ी संख्या में अधिकारी व कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये। अनुपस्थित पाये गये अधिकारियों व कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। स्पष्टीकरण मिलने के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी।

ये भी पढ़ें:लव जिहाद में फंसी लड़कियां: ऐसे आईं लड़कों के झांसे में, SIT ने सौंपी अपनी रिपोर्ट

जिलाधिकारी पूर्वान्ह लगभग 11 बजे मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पंहुचे

जिलाधिकारी पूर्वान्ह लगभग 11 बजे मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पंहुचे। यहां पर लेखाकार ओम प्रकाश के अलावां हनुमान प्रसाद, फौजदार यादव, सूची मिश्रा, रंजीत कुमार, डॉ. सर्वेश, सिद्धार्थ सिंह, वंदना, रिजवान अहमद, मो. शादाब फारूकी, अभिषेक कुमार, अवधेश पाण्डेय, शारिक वसीम, आशीष कुमार गुप्ता, रक्षा राम, जय हिन्द, मदन लाल व सरिता अनुपस्थित पाई गयीं।जिलाधिकारी ने उपस्थित पंजिका को अपने कब्जे में ले लिया। वहां से जिलाधिकारी जिला अस्पताल पंहुचे।

यहां पर संविदा चिकित्सक डॉ. रचना सिंह व डॉ. उबैदुर्रहमान अनुपस्थित पाये गये। इसके साथ ही संविदा फार्मासिस्ट दीपमणि, स्टाफ नर्स प्रज्ञा वैश्य, अर्चना पाल, रीता देवी, नाजनीन बेगम, अनुपम सिंह, कंचन पाण्डेय, सुरेन्द्र सिंह, एकता वर्मा, कृष्ण कुमार चैरसिया, पिंकी यादव तथा चन्द्र किरण अनुपस्थित पाये गये। वार्ड ब्वाय प्रदीप कुमार, राजेन्द्र कुमार, गिरीश चन्द्र भी अनुपस्थित रहे। वार्ड सफाई कर्मी दिनेश कुमार, अर्दली संदीप कुमार तथा कारपेन्टर कृष्णकान्त भी अनुपस्थित रहे।

ambedkarnagar-matter ambedkarnagar-matter (Photo by social media)

सीडीओ के निरीक्षण में डीआईओएस, बीएसए समेत कई विभागाध्यक्ष रहे नदारद

मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा के निरीक्षण में उपसंभागीय परिवहन कार्यालय में सभी कर्मचारी उपस्थित पाये गये। इसके अलावां अन्य सभी कार्यालयों में अधिकारी व कर्मचारी गायब रहे। जिला उद्योग केन्द्र में उपायुक्त उद्योग आशुतोष सहाय पाठक, सहायक प्रबन्धक अजय कुमार शर्मा के अलावां कर्मचारी राम उजागिर भारती, शिवकुमार तिवारी, श्यामलाल, राघवेन्द्र सिंह तथा दयाशंकर यादव अनुपस्थित रहे। वाणिज्य कर विभाग खण्ड एक में लगभग सवा दस बजे पंहुचे सीडीओ को असिस्टेंट कमिश्नर विपिन कुमार, वाणिज्य कर अधिकारी रवि प्रकाश तिवारी, प्रधान सहायक संजय कुमार श्रीवास्तव के अलावां हनुमान प्रसाद मौर्य,राम सूरत यादव, श्रीमती कनकलता, जयन्त सिंह, राधेश्याम यादव व शिव प्रसाद निषाद अनुपस्थित रहे।

वाणिज्य कर विभाग खण्ड में गायब मिले ये लोग

वाणिज्य कर विभाग खण्ड दो में असिस्टेंट कमिश्नर जुबेर अहमद के अलावां रामवृक्ष यादव, मो. अनवर खां, अभिषेक कुमार सिंह व प्रेम चन्द्र यादव कार्यालय से गायब मिले। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में बीएसए अतुल कुमार सिंह, वरिष्ठ सहायक धर्मेन्द्र कुमार, परिचाक घनश्याम व रामबहाल यादव के साथ ही वित्त एवं लेखाधिकारी विक्रम प्रताप सिंह, ज्येष्ठ लेखा परीक्षक श्रीपति त्रिपाठी व लेखाकार तिलक राम वर्मा, प्रियंका सिंह अनुपस्थित रहीं।

ये भी पढ़ें:Ind Vs Aus: क्रिकेट के फैंस के लिए बड़ी खबर, बाहर हो सकते हैं ये दिग्गज खिलाड़ी

जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में निरीक्षण के दौरान डीआईओएस विनोद कुमार सिंह, वित्त एवं लेखाधिकारी अभिषेक वर्मा, लेखाकार जगदीश प्रसाद तिवारी तथा परिचारक महेन्द्र प्रसाद यादव अनुपस्थित रहे। होमगार्ड कमाण्डेन्ट कार्यालय में पंहुचे सीडीओ को जिला कमाण्डेन्ट महेन्द्र कुमार यादव गायब मिले। इसके अलावां अरूण कुमार सिंह, महफूज आलम, आकांक्षा सिंह, राजामोहन सिंह, प्रेम सागर गोस्वामी, नरेन्द्र विक्रम सिंह, सर्वेश कुमार मिश्र तथा सन्तरा देवी अनुपस्थित रहीं।

रिपोर्ट- मनीष मिश्रा

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Newstrack

Newstrack

Next Story