TRENDING TAGS :
DM ने हॉटस्पॉटों की ड्रोन से लिया जायजा, लॉकडाउन का हो सख्ती से पालन
तहसील मवाना परिसर में संचालित सामुदायिक रसोई जो कि प्रशासनिक स्तर पर संचालित है जिसमें सभी काम करने वालों को अप्रेन, ग्लब, मास्क आदि उपलब्ध कराए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस सामुदायिक रसोई से प्रतिदिन करीब ढाई हजार से ज्यादा भोजन के पैकेट वितरित कराए जा रहे हैं।
मेरठ: जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने आज मवाना के हॉटस्पॉटों का निरीक्षण कर वहां ड्रोन के माध्यम से हॉटस्पॉट की वास्तविक स्थिति को जाना। उन्होंने तहसील मवाना परिसर में संचालित हाइजेनिक सामुदायिक रसोई का निरीक्षण किया तथा सुभाष चौक में कराए जा रहे सैनिटाइजेशन के कार्यों का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में कोई भी भूखा नहीं सोएगा तथा सामुदायिक रसोइयों में साफ-सफाई व हाइजीन की समुचित व्यवस्था कराई जा रही हैं।
प्रतिदिन करीब ढाई हजार से ज्यादा भोजन के पैकेट हो रहे हैं तैयार
उन्होंने बताया कि तहसील मवाना परिसर में संचालित सामुदायिक रसोई जो कि प्रशासनिक स्तर पर संचालित है जिसमें सभी काम करने वालों को अप्रेन, ग्लब, मास्क आदि उपलब्ध कराए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस सामुदायिक रसोई से प्रतिदिन करीब ढाई हजार से ज्यादा भोजन के पैकेट वितरित कराए जा रहे हैं। जिलाधिकारी ने मवाना में बनाए गए तीन हॉटस्पॉटों जिसमें ए0 एस0 डिग्री कॉलेज व दो अन्य का निरीक्षण किया।
ये भी देखें: सोनिया की टीम 11: ये दिग्गज होंगे शामिल, जानिए इसका क्या है उद्देश्य
उन्होंने कहा कि हॉटस्पॉट क्षेत्रों में कोई भी व्यक्ति बाहर नहीं निकलेगा तथा उनको शत प्रतिशत आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी कराई जाएगी। उन्होंने वहां होम डिलीवरी के कार्यों को भी देखा तथा उसकी सराहना की इसके बाद जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने सुभाष चौक पर कराए जा रहे सैनिटेशन कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि मवाना के विभिन्न क्षेत्रों के सैनिटाइजेशन का कार्य युद्ध स्तर पर कराए जा रहा है।
कोरोना महामारी से बचाव व उपचार में सभी आम जन सहयोग करें
उन्होंने कहा कि कोरोना से लोग घबराए नहीं अगर उन्हें कोई भी सिम्पटम्स आते हैं तो वह तत्काल सूचित करें ताकि उनका समय पर इलाज किया जा सके। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव व उपचार में सभी आम जन सहयोग करें। उन्होंने अब तक की गई तमाम व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग सैनिटाइजेशन का पालन किया जाए तथा लॉक डाउन को सख्ती से लागू किया जाए।
ये भी देखें: योगी सरकार देगी रोजगार, ग्रामीणों को मुहैया करवाएगी जॉब
इस दौरान उप जिलाधिकारी मवाना ऋषिराज सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी मवाना, तहसीलदार मवाना सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- सादिक़ खान, मेरठ