TRENDING TAGS :
DM का दौरा: कोविड एल-1 हॉस्पिटल नहीं मिला तैयार, कर दी कड़ी कार्रवाई
जिलाधिकारी आंद्रा वामसी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरौठा का निरीक्षण किया उन्होंने सीएससी को कोविड एल-1 हॉस्पिटल बनाए जाने के निर्देश दिए थे
झांसी: जिलाधिकारी आंद्रा वामसी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरौठा का निरीक्षण किया उन्होंने सीएससी को कोविड एल-1 हॉस्पिटल बनाए जाने के निर्देश दिए थे, परंतु निरीक्षण के दौरान समुचित तैयारियां ना पाकर कड़ी नाराजगी व्यक्त की व इंचार्ज डॉ. संजीव सिंह का वेतन रोके जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा की कोविड-19 एल-1 हॉस्पिटल में किसी भी तरह की शिथिलता व लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
ये भी पढ़ें: मौत के बाद भी सुरक्षित नहीं कोरोना संक्रमित, शव के साथ की ये शर्मनाक हरकत
निरीक्षण में जिलाधिकारी ने अस्पताल में गंदगी पाए जाने पर तथा पानी की पर्याप्त व्यवस्था ना होने पर भी नाराजगी व्यक्त की और उन्होंने इंचार्ज चिकित्सक डॉक्टर संजीव सिंह को झांसी से अप-डाउन न करते हुए सीएससी गरौठा में निवास स्थान बनाए जाने के भी निर्देश दिए। ताकि मरीजों का समुचित चिकित्सीय परीक्षण किया जा सके।
उन्होंने कहा कि जनपद के बरुआसागर बड़ागांव गरौठा और मऊरानीपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 100 बेड का एल-1 हॉस्पिटल बनाया जाना है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ागांव व बरुआसागर में L-1 हॉस्पिटल तैयार हो गया है गरौठा का आज निरीक्षण किया निरीक्षण में 100 बेड के स्थान पर 65 बेड की ही व्यवस्था पाई। जिलाधिकारी ने असंतोष व्यक्त किया और जल्द ही बेडो की संख्या सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि यदि कोविड एल-1 हॉस्पिटल में कोई कमी पाई जाती है तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
ये भी पढ़ें:कांग्रेस के दिग्गजों का जमावड़ा: होने जा रही अहम बैठक, CM का इंतज़ार
निरीक्षण में जिलाधिकारी ने बेडों के बीच में सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन सुनिश्चित किए जाने को कहा और साथ ही समुचित सफाई व्यवस्था पेयजल व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाए जाने के निर्देश दिए। इस मौके पर उप जिलाधिकारी गरौठा अशोक कुमार सिंह, एमओआईसी डॉक्टर के के राजपूत सहित अन्य चिकित्सक व स्टाफ उपस्थित रहा।
डीएम और एसएसपी ने मरकज मस्जिद का किया निरीक्षण
जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सैयर गेट स्थित मरकज मस्जिद का निरीक्षण किया। इसके साथ ही कसाई मंडी के तहत आने वाले हॉटस्पॉट तालपुरा व काली माई क्षेत्र का भी भ्रमण करते हुए उन्होंने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही साथ प्रॉपर लॉकडाउन का पालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने लोगों से कहा की घर से बाहर ना निकले अत्यंत आवश्यकता हो तभी घर से निकलें और घर से निकलते में समय मुंह पर मास्क आवश्यक लगाएं।
रिपोर्ट: बी.के. कुशवाहा
ये भी पढ़ें: शिकोहाबाद: नल की बोरिंग करते समय पाइप बिजली के तारों से छू गया जिससे दो मजदूरों की मौत हो गई