×

कोरोना संदिग्ध मानकर आग में झुलसी महिला का पोस्टमार्टम करने से किया इनकार

शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया तो वहां तैनात चिकित्सक व कर्मचारियों ने कोरोना की संभावना के चलते पोस्टमार्टम करने से इंकार कर दिया।

Aradhya Tripathi
Published on: 17 April 2020 8:39 PM IST
कोरोना संदिग्ध मानकर आग में झुलसी महिला का पोस्टमार्टम करने से किया इनकार
X

एटा: एटा जनपद के थाना सकीट क्षेत्र के ग्राम सलेमपुर साहनी में 15 मार्च को खाना बनाते समय आग लगने से एक महिला बुरी तरह से जल गई। 22 वर्षीय विवाहिता शिवानी पत्नी गौरव के गंभीर रूप से जल जाने से उसका इलाज दिल्ली के सफदरजंग होस्पीटल में चल रहा था। इलाज में सही न पाने से परिजन महिला को घर वापस ले आए। जहां बाद में उसकी मृत्यु हो गई।

कोरोना संदिग्ध मान कर पोस्टमार्टम से किया इनकार

ये भी पढ़ें- लॉकडाउन में दिल्ली में कम हो गए अपराध, कत्ल के मामलों में आई तीन गुना कमी

परिजन महिल्ला को अस्पताल में काफी दिन इलाज चलने के बाद भी ठीक न हो पाने से निराश हो कर अपने घर एटा वापस ले आए। परिजन महिला को 7 अप्रैल को अस्पताल की बिना मर्जी के वापस ले आए। अस्पताल प्रशासन ने न महिला को अस्पताल से डिस्चार्ज किया और न ही उसे घर वापस ले जाने की अनुमति दी। लेकिन घरवाले उसे जिद करके जबरन वापस ले आये। जहां आज उस महिला की मौत हो गई। मौत के बाद जब आज उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया तो वहाँ तैनात चिकित्सक व कर्मचारियों ने कोरोना की संदिग्ध संभावना के चलते पोस्टमार्टम करने से इंकार कर दिया। जिसके बाद परिवार वालों ने काफी विरोध भी किया।

शव की होगी कोरोना जांच

ये भी पढ़ें- कितना असरदार है कोरोना के खिलाफ बचपन में लगने वाला BCG का टीका? वैज्ञानिक ने बताया

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय अग्रवाल ने कहा कि मृतिका दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल में काफी दिन तक भर्ती रही है। सफदरजंग हॉस्पिटल में कोरोना के मरीज भी भर्ती हैं। इसी के चलते कोरोना की संभावना से इंकार भी नहीं किया जा सकता। हम मृतका के परिजनों का सैंपल लेकर उनकी जांच हेतु भेजेंगे। अगर रिपोर्ट नेगेटिव पायी जाती है तो महिला का पोस्टमार्टम करा दिया जायेगा। अभागी विवाहिता मरने के बाद भी अपने अंतिम संस्कार के लिए पोस्टमार्टम होने का इंतजार कर रही है फिलहाल उसके जले हुए शव को अस्पताल में रखा गया है।

सुनील मिश्रा

Aradhya Tripathi

Aradhya Tripathi

Next Story