×

कितना असरदार है कोरोना के खिलाफ बचपन में लगने वाला BCG का टीका? वैज्ञानिक ने बताया

कोरोना वाररस को लेकर कुछ दिनों से भारत में ये चर्चा हो रही है कि इस वायरस का असर भारतीय लोगों पर कम होगा। वजह है BCG का टीका। ऐसा माना जा रहा है कि...

Ashiki
Published on: 17 April 2020 8:06 PM IST
कितना असरदार है कोरोना के खिलाफ बचपन में लगने वाला BCG का टीका? वैज्ञानिक ने बताया
X

नई दिल्ली: कोरोना वाररस को लेकर कुछ दिनों से भारत में ये चर्चा हो रही है कि इस वायरस का असर भारतीय लोगों पर कम होगा। वजह है BCG का टीका। ऐसा माना जा रहा है कि BCG का टीका कोरोना वायरस को मात देने में सक्षम है। लेकिन अब इसे लेकर भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. रमन आर गंगाखेड़कर ने अपने जवाब में कहा कि इस पर अभी कोई ठोस स्टडी तो नहीं हुई है, लेकिन उन्होंने व्यक्तिगत तौर पर बताया कि कि ऐसा संभव नहीं है।

ये भी पढ़ें: ये BJP सांसद बने कोरोना योद्धा, डॉक्टर बन ऐसे कर रहे मरीजों का इलाज

सोशल मीडिया पर किया जा रहा है दावा

दरअसल इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर भी ऐसे दावे किए जा रहे हैं कि भारतीयों की कोरोना से कम मौत इसलिए हो रही है क्योंकि यहां पैदा होते ही BCG का टीका लगा दिया जाता है जो अब कोरोना के खिलाफ कवच का काम कर रहा है।

ये भी पढ़ें: समय की जरूरत: गंभीर बीमारियों के इलाज में रामबाण साबित हो रहा, ई-पास

कोरोना पर डेली प्रेस ब्रीफिंग में इस सवालों का जवाब देते हुए गंगाखेड़कर ने कहा कि बीसीजी वैक्सीन पैदा होते ही दी जाती है, जिससे टीबी होने का खतरा भी नहीं रुकता है। नए जंतु से टीबी होने का खतरा खत्म नहीं होगा। कुछ स्टडीज हैं कि बीसीजी कैंसर के कुछ कैसेज में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ा देते हैं। लेकिन, कोरोना के खिलाफ बीसीजी का प्रभाव दिखने का चांस बहुत कम है क्योंकि इस टीके का असर 15 साल तक ही रहता है।

ये भी पढ़ें: सरकार का ऐलान: यहां किराएदारों को मिली राहत, इतने महीने नहीं देना किराया

मौलाना साद ने फोड़ा एक और आडियो बम, पुलिस ने 4 करीबियों को धर दबोचा

बहुत सस्ता सोना-चाँदी: तेजी से गिरे दाम, फटाफट चेक करें रेट

Ashiki

Ashiki

Next Story