TRENDING TAGS :
डॉक्टर का ऐसा रूप: देखकर रह जाएंगे दंग, इलाज के बदले यहां मिलता है अपमान
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मड़िहान पर मंगलवार को इलाज कराने आई महिला मरीज के साथ अधीक्षक जिस काहिली के साथ पेश आये की इंसानियत भी शर्मसार हो उठी। डॉक्टर बेहुदगी पर उतर आये। डॉक्टर का ऐसा व्यवहार देखकर लग रहा था कि ना उन्हे सिस्टम का डर है न संविधान व नियम कायदे की।
मिर्जापुरः उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के मड़िहान तहसील की सीएसची पर दवा लेने के लिए पहुंची महिला मरीज से डॉक्टर ने दुर्व्यवहार करते हुए अस्पताल से बाहर निकाल दिया। महिला का कसूर मात्र इतना था कि वो डॉक्टर द्वारा बनाये गए शरहद को पार कर दिया था।
डॉक्टर ने मरीज से किया दुर्व्यवहार
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मड़िहान पर मंगलवार को इलाज कराने आई महिला मरीज के साथ अधीक्षक जिस काहिली के साथ पेश आये की इंसानियत भी शर्मसार हो उठी। डॉक्टर बेहुदगी पर उतर आये। डॉक्टर का ऐसा व्यवहार देखकर लग रहा था कि ना उन्हे सिस्टम का डर है न संविधान व नियम कायदे की।
[video width="640" height="352" mp4="https://newstrack.com/wp-content/uploads/2020/06/WhatsApp-Video-2020-06-09-at-8.22.17-PM.mp4"][/video]
क्या है मामला
मड़िहान सीएसची पर महिला हीरावती निवासी बंदेईया इलाज कराने के लिए गयी थी, जहां पर्ची लेकर डॉक्टर के पास पहुँची। महिला अपने बीमारी से पहले से ही परेशान थी कि इसी बीच अस्पताल के अधीक्षक ने उस पर चिल्लाना शुरु कर दिया। डॉक्टर साहब नही रुके और महिला मरीज को बिना दवा दिए गेट से ही भगा दिया।
ये भी पढ़ेंः काला फीता बांधकर स्टेशन मास्टर्स ने की ड्यूटी, PM को भेजे पोस्टकार्ड, ये हैं वजह
अधीक्षक डॉ कौशल मौर्य ने बताया
इस सम्बंध में अस्पताल के अधीक्षक डॉ कौशल मौर्य ने बताया कि ओपीडी में बैठे थे, जहां मरीजो को कुत्ते की सुई लगाई जा रही थी। इस दौरान महिला बिना मास्क लगाये मुँह खोलकर कुत्ते की इंजेक्शन लगवाने हेतु लाइन को तोड़कर पास मे आ गयी। जिसको बोला गया कि दूर खड़ी हो, जिस पर नाराज होकर महिला उल्टा ही बहस करने लगी। उन्होंने महिला को अपमानित करने वाली बात से इंकार कर दिया। इस पूरे प्रकरण का वीडियो भी सामने आया।
रिपोर्ट: बृजेन्द्र दुबे
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।