×

काला फीता बांधकर स्टेशन मास्टर्स ने की ड्यूटी, PM को भेजे पोस्टकार्ड, ये हैं वजह

आल इंडिया स्टेशन मास्टर्स एसोसिएशन के मंडल सचिव अजय दुबे ने बताया कि फ्रीज किया हुआ डीए बापस करने, सभी ओपन लाइन स्टाफ जैसे स्टेशन मास्टर्स को अन्य विभाग की तरह कोविड 19 से सुरक्षात्मक कवर हेतु बीमा कवर प्रदान करने, मजदूर विरोधी श्रम कानूनों को वापस लेने की मांग की गई है।

Shivani Awasthi
Published on: 9 Jun 2020 11:50 PM IST
काला फीता बांधकर स्टेशन मास्टर्स ने की ड्यूटी, PM को भेजे पोस्टकार्ड, ये हैं वजह
X

झाँसी। आल इंडिया स्टेशन मास्टर्स एसोसिएशन झांसी मंडल द्वारा मंडल के सभी स्टेशनों पर ,हमारे पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार , प्रधानमंत्री को अपनी मांगों से संबंधित पोस्टकार्ड भेजने के कार्यक्रम के साथ ही सांकेतिक विरोध हेतु मंडल के सभी स्टेशनों पर सभी स्टेशन मास्टर्स द्वारा अपनी अपनी शिफ्ट में ड्यूटी के दौरान काला फीता लगा कर शांतिपूर्ण एवम सुचारू रूप से ड्यूटी संपादित की जा रही है। यह कार्यक्रम आगामी 15 जून तक चलेगा। 15 जून को सभी आन ड्यूटी स्टेशन मास्टर्स उपवास रख कर अपनी ड्यूटी करेंगे।

स्टेशन मास्टर्स एसोसिएशन ने मांगों को लेकर प्रधानमंत्री को भेजे पोस्टकार्ड

आल इंडिया स्टेशन मास्टर्स एसोसिएशन के मंडल सचिव अजय दुबे ने बताया कि फ्रीज किया हुआ डीए बापस करने, सभी ओपन लाइन स्टाफ जैसे स्टेशन मास्टर्स को अन्य विभाग की तरह कोविड 19 से सुरक्षात्मक कवर हेतु बीमा कवर प्रदान करने, मजदूर विरोधी श्रम कानूनों को वापस लेने की मांग की गई है।

शांतिपूर्ण विरोध में ये लोग रहे शामिल

झाँसी स्टेशन पर आज कार्यरत सभी स्टेशन मास्टर्स ,पी के अग्रवाल, मनीष खत्री ,एस के अग्रवाल, ए के गुप्ता, डी के सिंह, मनोज बिलोनियाँ, सुश्री गरिमा तिवारी ,राम कुमार द्विवेदी ,मनोज मिश्रा ,सी एल अहिरवार ,आर के शर्मा, दिनेश त्यागी ,श्याम श्रीवास्तव ,शेलेन्द्र त्रिपाठी, ओ पी सूर्यवंशी, आशीष त्रिवेदी टी पी भटनागर श्रीमती रुखसार सुश्री पूनम, ए के जैन ,सी एल यादव ,सहित सभी स्टाफ काला फीता लगा कर अपनी अपनी ड्यूटी ,स्टेशन ,आर आर आई , ईआई ,डाउन यार्ड में शांतिपूर्ण तरीके से कर रहे है।

ये भी पढ़ेंः सिर्फ एक घंटे में कोरोना टेस्ट: होगा बिलकुल मुफ्त, कोई भी करा सकता है ऐसे जांच

सार्वजनिक स्थानों पर थूकना पूर्णतया प्रतिबंधित: डीएम

कोरोना को मिलकर हराना है, सबको सुरक्षा उपाय अपनाना है। कोविड-19 से स्वयं अपना बचाव करें और दूसरों को भी प्रेरित करें। कोरोना वायरस से बचाव के लिए अभी वैक्सीन नहीं है इसलिए सावधानी जरूरी है और थोड़ी समझ बूझ से हम स्वयं और परिवार को सुरक्षित कर सकते हैं।

[video width="640" height="352" mp4="https://newstrack.com/wp-content/uploads/2020/06/WhatsApp-Video-2020-06-09-at-8.21.51-PM.mp4"][/video]

फेस मास्क का उपयोग करने पर ही कार्यालय में दी जाएगी प्रवेश की अनुमति

उक्त उद्गार जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने जनपद वासियों से अपील करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि अनलॉक 1.0 गाइडलाइन का अक्षरस: पालन किया जाए और अन्य को भी जागरूक किया जाए।

ये भी पढ़ेंः UP के इस जिले में कोरोना का कहर, दारोगा समेत तीन की मौत, 5 पुलिसकर्मी क्वारंटीन

घर से बाहर निकलने पर मास्क का प्रयोग जरुरी

जिलाधिकारी ने कहा कि बहुत जरूरी हो तभी घर से बाहर निकले व निकलते समय मास्क/फेस कवर का प्रयोग अवश्य करें। सार्वजनिक स्थलों पर एक दूसरे से यथासंभव 2 गज की दूरी अवश्य सुनिश्चित हो। खांसते/छींकते समय टिशू पेपर/ रुमाल से मुंह और नाक को ढके तथा टिशू पेपर डस्टबिन में ही डालें। सार्वजनिक स्थानों पर थूकना पूर्णतया प्रतिबंधित है और यदि थूकते पाए गए तो दंड आरोपित किया जाएगा।

इमरजेंसी पर तत्काल जाएं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

जिलाधिकारी ने कहा कि परिवार में यदि 65 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति हैं और एक से अधिक गंभीर बीमारियों से ग्रसित हैं तो उन्हें अस्पताल ले जाएं अथवा टेली मेडिसन के माध्यम से विशेषज्ञ चिकित्सकों से उनका उपचार सुनिश्चित करें ताकि उन्हें कोरोना से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि इमरजेंसी होने पर तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज हेतु अवश्य ले जाएं। जिलाधिकारी ने परिवार में छोटे बच्चों का भी विशेष ध्यान रखे जाने का सुझाव दिया।

ये भी पढ़ेंः तानाशाह का बड़ा कदम: इस देश को बताया दुश्मन, सभी संपर्क खत्म करने का एलान

एयर कंडीशनर का तापमान 24 से 30 डिग्री के मध्य रखें

उन्होने सुझाव देते हुए कहा कि घरों में एयर कंडीशनर का तापमान 24 से 30 डिग्री के मध्य तथा आर्दता 40 से 70% के मध्य रखें। यदि इन उपायों का पालन करेंगे तो कोविड-19 से स्वयं व परिवार को सुरक्षित रख सकेंगे। उन्होंने गाइडलाइन में धर्मस्थल पूजा स्थलों के संबंध में कहा कि धर्म स्थल में एक स्थान पर 5 से अधिक श्रद्धालु नहीं जमा होंगे। प्रवेश द्वार पर सैनिटाइजर का प्रयोग किया जाए एवं इंफ्रारेड थर्मोमीटर की भी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। संक्रमण से बचाव हेतु माइक से लगातार जागरूक किया जाए। सोशल डिस्टेंसी का पालन कड़ाई से सुनिश्चित किया जाए।

ये भी पढ़ेंः इन शहरों में कोरोना का जो डर था वही हुआ! जानिए AIIMS के निदेशक ने क्या कहा

कार्यालय के एंट्री गेट पर सैनिटाइजर डिस्पेंसरी और थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की जाए

जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने कार्यालयों के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि गाइडलाइन में कार्यालय के प्रवेश द्वार पर सैनिटाइजर डिस्पेंसरी और थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की जाएगी। फेस मास्क का उपयोग करने पर ही कार्यालय में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। उन्होंने कहा कि वृद्ध कर्मचारी, गर्भवती महिला कर्मचारी और ऐसे कर्मचारी जो निरंतर चिकित्सीय देखरेख में हो उन्हें यथासंभव सुविधा प्रदान की जाएं। कार्यालय में लगातार दरवाजे के हैंडल, हाथ की रेलिंग/बेचं, वाशरूम, फर्नीचर आदि को निरंतर सैनिटाइज किया जाए।

बी.के. कुशवाहा झाँसी

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Shivani Awasthi

Shivani Awasthi

Next Story