×

ड्रग कॉर्पोरेशन की लापरवाही से सिविल हॉस्पिटल के PICU की अटकी है व्यवस्था

सिविल अस्पताल के निदेशक डॉ एचएस दानू ने बताया कि जब से ड्रग कॉर्पारेशन बना है तब से उनको पत्र लिखकर उपकरणों की डिमांड की जा रही है, लेकिन सामानों को नहीं भेजा गया है।

Shivakant Shukla
Published on: 10 May 2019 3:56 PM GMT
ड्रग कॉर्पोरेशन की लापरवाही से सिविल हॉस्पिटल के PICU की अटकी है व्यवस्था
X

लखनऊ: सरकार चाहे कितने भी बेहतर इलाज के दावे करती रहे लेकिन धरातल पर सच्चाई कुछ और ही है। अस्पताल को पूरी व्यवस्था मिलने के बाद भी उपकरणों के अभाव में काम नहीं शुरू हो पा रहे हैं।

ताजा मामला राजधानी के हॉट अस्पतालों में शुमार सिविल हॉस्पिटल का है। 6 साल बाद भी सिविल अस्पताल में पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट (पीआइसीयू) शुरू नहीं हो सका है। ड्रग कॉर्पोरेशन की लापरवाही के चलते पीआईसीयू के उपकरणों की सप्लाई नहीं हो पा रही है। इंसेफेलाइटिस और एईएस के मरीजों का पीआईसीयू में किया जाना है इलाज।

ये भी पढ़ें— 68500 सहायक अध्यापक भर्ती : प्रदेश के बाहर के चयनित अभ्यर्थियों को राहत

यह है मामला

जापानी इंसेफेलाइटिस व एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम एईएस के मरीजों के लिए 2013 की तत्कालीन सरकार ने सिविल अस्पताल में पीआईसीयू का निर्माण करवाने की बात कही थी। इसके लिए बकायदा दो करोड़ 36 लाख रुपये का बजट जारी किया गया। जिसमें दस बेड, सेंट्रालाइज ऑक्सीजन, वेंटीलेटर, मॉनीटर, ऑक्सीजन कम्प्रेशन समेत कई आधुनिक सुविधाओं से लैस होना था। 6 साल बीतने के बाद भी अभी तक तक केवल बेड और वेंटीलेटर की ही सप्लाई हो सकी है। बाकी अन्य उपकरणों की सप्लाई नहीं हो पाई है। उपकरणों की कमी से पीआईसीयू की शुरुआत नहीं हो सकी है।

जिम्मेदार दे रहे हवाला

ड्रग कॉर्पोरेशन की लापरवाही से पीआईसीयू में मॉनीटर, ऑक्सीजन कम्प्रेशर समेत कई उपकरणों की सप्लाई नहीं हो रही है। दूसरी ओर जिम्मेदारों का कहना है कि हमने ड्रग कॉर्पोरेशन को कई बार पत्र लिखकर उपकरणों की मांग की, पर अभी तक उपकरणों की सप्लाई अस्पताल में नहीं हुई।

ये भी पढ़ें— दावा: मधुमक्खियों के हमले से 300 घायल, हंसते रहे लोग, देखें वीडियो

ये कहते हैं अस्पताल के निदेशक

सिविल अस्पताल के निदेशक डॉ एचएस दानू ने बताया कि जब से ड्रग कॉर्पारेशन बना है तब से उनको पत्र लिखकर उपकरणों की डिमांड की जा रही है, लेकिन सामानों को नहीं भेजा गया है।

शासन में उठाएंगे मांग

ड्रग कॉर्पोरेशन उपकरणों की सप्लाई क्यों नहीं कर रहा इसकी जानकारी सोमवार को शासन में होने वाली बैठक में मांगा जाएगा।

डॉ पद्माकर सिंह, डीजी हेल्थ

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story