TRENDING TAGS :
दावा: मधुमक्खियों के हमले से 300 घायल, हंसते रहे लोग, देखें वीडियो
ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें हरिद्वार के हरकी पैड़ी पर मधुमक्खियों ने आदमियों पर हमला बोल दिया है। वीडियो में साफ देख जा सकता है कि कैसे एक आदमी को मधुमक्खियों ने अपना निशाना बना लिया है।
लखनऊ: वैसे तो सोशल मीडिया में एक से बढ़कर एक खबरें आये दिन तेजी से वायरल होती रहती हैं। लेकिन उन्हीं खबरों में कोई ऐसी भी खबरें होती हैं जो आपसे जुड़ी होती हैं। ऐसी ही एक खबर हम आपको बताने जा रहे हैं। जो कहीं न कहीं आपके लिए भी उपयोगी हो सकती है।
जी हां मधुमक्खी को तो जानते ही होंगे हम उसी मधुमक्खी की बात यहां कर रहे हैं। प्राय़: देखने को मिलता है कि घर में रास्ते में या फिर कहीं भी मधुमक्खी अपना छत्ता बना कर रहती हैं। और कभी कभी ऐसा होता है कि वह छत्तों से निकलकर उग्र रूप धारण कर लेती हैं। और आदमियों पर एकाएक हमला कर देती हैं।
ये भी पढ़ें— बुरा मत मानिएगा! लेकिन भारतीय तीरंदाज विश्व कप से बाबा जी का ठुल्लू लाए हैं
ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें हरिद्वार के हरकी पैड़ी पर मधुमक्खियों ने आदमियों पर हमला बोल दिया है। वीडियो में साफ देख जा सकता है कि कैसे एक आदमी को मधुमक्खियों ने अपना निशाना बना लिया है। फिलहाल बताया जा रहा है कि इस भयंकर हमले से 300 से अधिक लोग घायल हो गये।
तो ऐसे में यहां ये जानना बेहद जरूरी हो जाता है कि जब मधुमक्खियां हमला करें तो फिर क्या करना चाहिए।
1. इस मौसम में जब व्यक्ति समूह में चलते है तो ऐसी जगह जहां इस प्रकार की प्रजाति के छते मौजूद है वहां इस प्रकार की गतिविधि जैसे धुंआ करना, सामूहिक आवाज निकलाना, पानी छिड़कना आदि न करें ।
2. ऐसी जगह जहां इस प्रकार मधुमक्खियां समूह या झुंड में निकल रही हो तो लोगों को शांत रहने की आवष्यकता है।
3. ऐसा हमला होने पर तरुंत तेजी से सुरक्षित स्थान पर सीधा भागना चाहिये तथा सबसे पहले बच्चों एवं बुर्जुगों जहां तक संभव हो को सुरक्षित करना चाहिये।
ये भी पढ़ें— मम्मी कसम! इन 10 पाकिस्तानी सामान के बिना एक घंटा भी नहीं काट सकते
4. ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों एवं अन्य लोगों को पूरी शरीर पर कपड़े पहनने चाहिये तथा ऐसा हमला होने की अवस्था में मुंह को भी ढककर हमलें के स्थान से तेजी से दूर जाना चाहिये।
5. ऐसी स्थिति एवं ऐसे मौसम में किसी भी प्रकार के कीटनाषकों का छिड़काव नहीं करना चाहिये अन्यथा मधुमक्खियां अधिक उग्र होकर बड़ा हमला कर सकती है।
6. यदि ऐपिस डोरसाटा प्रजाति की मधुमक्खीयों ने यदि बड़ा हमला किया है तथा किसी को 10 से ज्यादा मधुमक्खियों ने काटा है तो उसको अविलंब चिकित्सालय पहूंचाकर इलाज की आवष्यकता हैं ।
7. कम मधुमक्खीयों के काटने की अवस्था में डंक के स्थान पर मिट्टी का लेप, अरण्डी का तेल, तम्बाकू या नमक को गीला कर उसका लेप या तारपीन का तेल लगाना चाहिये।
8. कम काटने की अवस्था में डंक के स्थान पर किसी प्रकार के उपलब्ध लोहे से कुछ समय तक रगड़ना चाहिये।