×

दर्दनाक हादसा: पेपर देकर लौट रही छात्रा को ट्रक ने कुचला, मौत

इंस्पेक्टर राजीव शर्मा का कहना है कि ड्राईवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Shivakant Shukla
Published on: 10 March 2019 5:59 PM IST
दर्दनाक हादसा: पेपर देकर लौट रही छात्रा को ट्रक ने कुचला, मौत
X

शाहजहांपुर: यहां आज एक दर्दनाक हादसा हो गया। पेपर देकर लौट रही एमए की छात्रा को ट्रक ने कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना के बाद मौके पर पहुचे परिजनों मे कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एक्सीडेंट के बाद स्थानीय लोगों ने भाग रहे ट्रक ड्राईवर को गिरफ्तार कर लिया है।

ये भी पढ़ें— मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने ममता को बताया चंगेज खान और हलाकू से बड़ा तानाशाह

दरअसल हादसा थाना चौक कोतवाली के टोल टैक्स के पास की है। थाना कांट के ग्राम सप्तयारा निवासी प्रेम चंद्र की 20 साल की बेटी एमए फाईनल की छात्रा थी। वह सत्यपाल सिंह डिग्री कालेज से हिन्दी का पेपर देकर लौट रही थी। छात्रा साईकिल से जैसे ही टोल टैक्स के पास पहुची तभी हरदोई की तरफ से रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसके कुचल दिया।

छात्रा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। तभी ट्रक ड्राईवर मोके से भागने की कोशिश कर रहा था। लेकिन स्थानीय लोगो ने ड्राईवर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। मृतक छात्रा के परिजनों को सूचना दी गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

ये भी पढ़ें— अजब-गजब: यहां ज़िंदा मिसाइलों पर घर बनाते हैं लोग, वजह कर देगी हैरान

इंस्पेक्टर राजीव शर्मा का कहना है कि ड्राईवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story