×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

शुरू हुई ई-पढ़ाई: 20 अप्रैल से माध्यमिक विद्यालयों में ऑनलाइन क्लास

राज्य सरकार ने स्कूल बन्द होने के कारण आगामी 20 अप्रैल से माध्यमिक विद्यालयों में प्रातः 8.00 बजे से अपरान्ह 2.00 बजे तक आन-लाइन माध्यम से पठन-पाठन की व्यवस्था करने जा रही है।

Vidushi Mishra
Published on: 17 April 2020 5:10 PM IST
शुरू हुई ई-पढ़ाई: 20 अप्रैल से माध्यमिक विद्यालयों में ऑनलाइन क्लास
X
शुरू हुई ई-पढ़ाई: 20 अप्रैल से माध्यमिक विद्यालयों में ऑनलाइन क्लास

लखनऊ। राज्य सरकार ने स्कूल बन्द होने के कारण आगामी 20 अप्रैल से माध्यमिक विद्यालयों में प्रातः 8.00 बजे से अपरान्ह 2.00 बजे तक आन-लाइन माध्यम से पठन-पाठन की व्यवस्था करने जा रही है।राज्य सरकार ने स्कूल बन्द होने के कारण आगामी 20 अप्रैल से माध्यमिक विद्यालयों में प्रातः 8.00 बजे से अपरान्ह 2.00 बजे तक आन-लाइन माध्यम से पठन-पाठन की व्यवस्था करने जा रही है। इसके लिये सभी जिला विद्यालय निरीक्षक, माध्यमिक विद्यालयो के प्रधानाचर्यों से चर्चा कर लाकडाउन की अवधि में पढाये जाने वाले पाठ्यक्रम, समय-सारणी का निर्धारण कर कक्षावार व्हाट्सएप ग्रुप बनवायें जाएंगे ।

ये भी पढ़ें...यूपी: ग्रेटर नोएडा के अल्फा-1 को हॉटस्पॉट की लिस्ट से हटाया गया

ई-पाठ्य पुस्तकें एवं दीक्षा पोर्टल

माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर उपलब्ध ई-पाठ्य पुस्तकें एवं दीक्षा पोर्टल पर उपलब्ध विषयवार शैक्षिक वीडियो डाउनलोड कर व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से विद्यालयों/अध्यापकों को उपलब्ध कराई जाएंगी ।

सभी विषय अध्यापकों द्वारा डाउनलोड ई-पुस्तक/वीडियो को व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से कम से कम एक दिन पूर्व विद्यार्थियों को उपलब्ध कराया जाये तथा अगले दिन निर्धारित समय पर ग्रुप पर विद्यार्थियों की कठिनाइयों/समस्याओं का निराकरण एवं शैक्षिक प्रगति का मूल्यांकन भी किया जाये।

पठन-पाठन के अनुश्रवण के लिए सभी मण्डलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक एवं जिला विद्यालय निरीक्षक रैन्डम आधार पर इन व्हाटसऐप ग्रुप पर रहेंगे।

ये भी पढ़ें...मरीजों को मिल रहा उपचार, एम्स मुंशीगंज ने शुरू की ऑनलाइन ओपीडी

सोशल मीडिया के माध्यम से प्रेरित करें

उपमुख्मंत्री डा दिनेश शर्मा ने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव ही सुरक्षा है। अतः सामाजिक मेल-जोल व सार्वजनिक स्थलों से दूरी बनाने तथा आत्मसंयम, धैर्य व भावनात्मक एकजुटता के लिये शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को प्रिन्ट एवं सोशल मीडिया के माध्यम से प्रेरित करें।

उन्होंने कहा कि एन० सी० सी० कैडेट्स की ट्रेनिंग सम्पन्न कराकर कोविड-19 के विरूद्ध लड़ाई में प्रशासन को सहयोग उपलब्ध करायें तथा इन कैडेट्स के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखा जाये।

लॉकडाउन की अवधि में विद्यार्थियों को सकारात्मक गतिविधियों में व्यस्त रखने के लिये आन-लाइन माध्यम से विविध प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित करायी जायें।

अभी तक 2337 कैडेटस का प्रशिक्षण कोविड-19 से जंग के लिए कराया गया है तथा 299 कैडेटस को इस कार्य हेतु तैनात कर दिया गया है।

14.48 लाख आरोग्य ऐप डाउनलोड

उन्होंने कहा कि शिक्षकों, छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों को कोविड-19 से सुरक्षित रखनें के लिए आरोग्य सेतु एप अनिवार्य रूप से डाउनलोड करने के लिए प्रेरित करें। माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा अब तक 14.48 लाख आरोग्य ऐप डाउनलोड करवा लिया गया है इसको और भी अधिक बढ़ाये जाने के निर्देश दिये गये है।

ये भी पढ़ें...बुखार की इस दवा को लेकर सरकार का बड़ा एलान, दुनिया में बढ़ी है मांग

उप मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि बोर्ड परीक्षा-2020 की उत्तर-पुस्तिकाओं का सुरक्षित एवं शुचितापूर्ण मूल्यांकन प्रारम्भ कराने की तैयारी भी की जाये जिससे विद्यार्थियों का सत्र खराब न हो।

इसके लिये सामाजिक दूरी बनाये रखने के दिशा-निर्देशों का पालन किया जाये एवं मूल्यांकन केन्द्र पर मास्क, ग्लब्स व सैनिटाइजर की सुचारू व्यवस्था की जाये।

आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित की जायें

बाहरी लोगों को प्रतिबन्धित

उन्होंने यह भी कहा कि मूल्यांकन में किसी प्रकार का व्यवधान न हो, सफाई एवं सुरक्षा की व्यवस्था में किसी भी प्रकार की कमी न रखी जाये तथा मूल्यांकन कार्य में संलग्न व्यक्तियों के लिये जिला प्रशासन से सम्पर्क कर ड्यूटी पास की व्यवस्था भी की जाये। मूल्यांकन में मोबाइल तथा अन्य इलेक्ट्रानिक डिवाइस के साथ -साथ बाहरी लोगों को भी प्रतिबन्धित किया जाये।

डा० शर्मा ने निर्देश दिया कि कक्षा-6, 7, 8, 9 एवं 11 के प्रोन्नत विद्यार्थियों के अगली कक्षा में प्रवेश एवं पठन-पाठन तथा कक्षा-9 एवं 11 के विद्यार्थियों के आन-लाइन पंजीकरण हेतु भी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित की जायें।

ये भी पढ़ें...भूखों का पेट भर रही मोदी-योगी रसोई, स्वाद ऐसा, उंगलियां चाटते रह जाएंगे



\
Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story