×

धड़धड़ाते हुए कार्यालय पहुंचे DM, दिखा ऐसा नजारा, आ गया गुस्सा

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, वित्त एवं लेखाधिकारी तथा नगर शिक्षा अधिकारी एवं जिला समन्वयक, मध्यान्ह भोजन योजना कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण, के दौरान कई लोगों की अनुपस्थिति पर जिलाधिकारी अनुज कुमार झा स्पष्टीकरण मांगते हुए कड़ा रुख अख्तियार किया है।

Newstrack
Published on: 11 Sept 2020 9:39 PM IST
धड़धड़ाते हुए कार्यालय पहुंचे DM, दिखा ऐसा नजारा, आ गया गुस्सा
X
धड़धड़ाते हुए कार्यालय पहुंचे DM, दिखा ऐसा नजारा, आ गया गुस्सा

अयोध्या: जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, वित्त एवं लेखाधिकारी (बेसिक शिक्षा) तथा नगर शिक्षा अधिकारी एवं जिला समन्वयक, मध्यान्ह भोजन योजना कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण, के दौरान कई लोगों की अनुपस्थिति पर जिलाधिकारी अनुज कुमार झा स्पष्टीकरण मांगते हुए कड़ा रुख अख्तियार किया है।

ये भी पढ़ें: RSS के मजदूर संघ ने प्रधानमंत्री से कहा- कोरोना काल में लोगों की आ‍जीविका बचाओ

कार्यालय में कोविड हेल्प डेस्क स्थापित नहीं पाया गया

निरीक्षण के दौरान कार्यालय में कोविड हेल्प डेस्क स्थापित नहीं पाया गया जिसे जिलाधिकारी ने तत्काल स्थापित कराकर क्रियाशील कराने के निर्देश दिये। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी निरीक्षण के दौरान पाये गये अनुपस्थित जिसके बारे में अवगत कराया गया कि वह कुछ आवश्यक कार्य से एन आई सी, विकास भवन गये हुए हैं जिस पर जिलाधिकारी ने बी एस ए को अपनी अनुपस्थिति के सम्बन्ध में स्थिति स्पष्ट करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर बी एस ए कार्यालय के अनुराग खरे, वरिष्ठ सहायक, नर्वदा कुमारी, वरिष्ठ सहायक, शर्मिला पाण्डेय, वरिष्ठ सहायक अनुपस्थित पायी गयीं। परिचारक राम अरज के बारे में बताया गया कि वह 8 अगस्त तक उपार्जित अवकाश पर थे, परन्तु उसके पश्चात् कार्यालय नहीं आये हैं। जिलाधिकारी ने अनुपस्थित सभी कर्मचारियों का 03 दिवस में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।

उपस्थित पाये गये सभी कर्मचारीगण

इसके उपरान्त जिलाधिकार झा ने वित्त एवं लेखाधिकारी (बेसिक शिक्षा) के कार्यालय का निरीक्षण किया जिसमें वित्त एवं लेखाधिकारी रवीन्द्र कुमार सिंह सहित अन्य सभी कर्मचारीगण उपस्थित पाये गये। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने इनके कार्यालय के सामने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय की चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी द्वारा अपने सरकारी आवास के पास परिसर में अवैध रूप से टिनशेड रखकर किये गये कब्जे को तत्काल हटवाने के निर्देश दिये।

चहारदीवारी की मरम्मत कराने के लिए निर्देश

इसके साथ ही परिसर की चहारदीवारी के किनारे उगी हुई झाड़ियों की तत्काल सफाई कराने तथा टूटी हुई चहारदीवारी की मरम्मत कराने हेतु वित्त एवं लेखाधिकारी को निर्देशित किया। वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय के सामने बरामदे के दक्षिणी किनारे पर काफी संख्या में पुरानी लोहे एवं लकड़ी की आलमारियाँ, कुर्सी, मेज, पुरानी मोटरसाइकिलें रखी हुई पायी गयीं जिस पर जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मरम्मत योग्य सामनों की यथाशीघ्र मरम्मत कराकर उनको उपयोग में लाने तथा निष्प्रयोज्य सामानों का तत्काल नियमानुसार निस्तारण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये।

इस अवसर पर वित्त एवं लेखाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि 22बी0 एवं पुनरीक्षण से सम्बन्धित प्रकरण को छोड़कर किसी भी सेवानिवृत्त शिक्षक/कर्मचारी का पेंशन, जी0पी0एफ0 आदि से सम्बन्धित कोई भुगतान शेष नहीं है।

जिलाधिकारी ने नगर शिक्षा अधिकारी के कार्यालय का निरीक्षण किया जिसमें नगर शिक्षा अधिकारी सहित अन्य स्टाॅफध्कम्प्यूटर आॅपरेटर मिले उपस्थित। जिलाधिकारी ने कार्यालय के सामने बरामदे में अव्यवस्थित ढंग से लटक रहे विद्युत केबिल/तारों को तत्काल ठीक करवाने हेतु नगर शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया। इस अवसर पर गया प्रसाद तिवारी, निलम्बित कनिष्ठ लिपिक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय, अयोध्या नगर शिक्षा अधिकारी कार्यालय से सम्बद्ध बताये गये, किन्तु उपस्थिति पंजिका पर इनके द्वारा केवल 14. अगस्त तक हस्ताक्षर किये गये हैं, इसके उपरान्त कार्यालय में इनकी उपस्थिति का कोई प्रमाण नहीं है। नगर शिक्षा अधिकारी इस सम्बन्ध में तत्काल स्थिति स्पष्ट करने के कहां गया है।

रिपोर्ट: नाथ बख्श सिंह

ये भी पढ़ें: UP में थमेगा Cyber Crime: सोशल मीडिया पर सरकार की नजर, हुई इतनी कार्रवाई

Newstrack

Newstrack

Next Story