×

Sonbhadra News: शूकरों को बाड़े में बंद रखने के निर्देश, निकला फ्लैग मार्च, जानिए क्या थी वजह

Sonbhadra News: तहसीलवार मजिस्ट्रेटों की तैनाती और अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करने के साथ ही नमाज स्थलों और परशुराम जयंती कार्यक्रमों पर निगरानी बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं।

Kaushlendra Pandey
Published on: 22 April 2023 12:10 AM IST (Updated on: 22 April 2023 1:53 AM IST)
Sonbhadra News: शूकरों को बाड़े में बंद रखने के निर्देश, निकला फ्लैग मार्च, जानिए क्या थी वजह
X
ईद-उल-फितर और परशुराम जयंती पर निगरानी करती पुलिस(Pic: Newstrack)

Sonbhadra News: ईद-उल-फितर और परशुराम जयंती एक ही दिन (22 अप्रैल, शनिवार) को पड़ने के कारण पूरे जिले में अलर्ट जारी किया गया है। तहसीलवार मजिस्ट्रेटों की तैनाती और अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करने के साथ ही नमाज स्थलों और परशुराम जयंती कार्यक्रमों पर निगरानी बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं। धार्मिक स्थलों पर छुट्टा शूकरों को पहुंचने से रोकने के लिए, शूकरपालकों से शूकरों को बाड़े में बंद रखने की अपील के साथ ही अधिकारियों को इसका कड़ाई से अनुपालन कराने की हिदायत भी जारी की गई है। जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह की तरफ से जिले में पूर्व से लागू धारा 144 के भी प्रभावी अनुपालन के निर्देश दिए गए हैं।

इन अफसरों को सौंपी गई है शांति व्यवस्था की जिम्मेदारी

जिला मजिस्ट्रेट चंद्र विजय सिंह ने अवगत कराया है कि राबर्ट्सगंज तहसील के संपूर्ण परिक्षेत्र के लिए उप जिला मजिस्ट्रेट राबर्ट्सगंज शैलेंद्र कुमार मिश्र (मो.नं. 9911786587/ 9454416845) जवाबदेह होंगे। वह अपने क्षेत्र के संपूर्ण ईदगाहों पर अदा होने वाली नमाज और परशुराम जयंती कार्यक्रमों की देख-रेख करते हुए संपन्न कराएंगें। दुद्धी तहसील परिक्षेत्र के लिए उप जिला मजिस्ट्रेट दुद्धी श्याम प्रताप सिंह (मो.नं. 9936399342/9454416846) को जिम्मेदारी सौंपी गई है। ओबरा तहसील परिक्षेत्र में उप जिला मजिस्ट्रेट ओबरा प्रभाकर सिंह (मो.नं. 8299703192/9454416853) को नमाज एवं परशुराम जयंती के कार्यक्रमों की निगरानी बनाए रखने और शांति व्यवस्था के मद्देनजर जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए गए हैं।- घोरावल तहसील परिक्षेत्र के लिए उप जिला मजिस्ट्रेट घोरावल रमेश कुमार (मो. नं. 8317068188/ 9454416847) को सम्पूर्ण ईदगाहों पर अदा होने वाले नमाज और परशुराम जयन्ती कार्यक्रम को देख-रेख करते हुए संपन्न कराने के निर्देश दिए गए हैं। आम लोग इस दौरान कोई असुविधा होने पर इन अफसरों से संपर्क कर सकते हैं।

पुलिस के साथ हो समन्यवय

निर्देश में कहा गया है कि नामित उप जिला मजिस्ट्रेटों के साथ संबंधित पुलिस उपाधीक्षक समन्वय स्थापित रखते हुए अपने-अपने क्षेत्र में विशेष सतर्कता बरतते हुए पूर्ण शांति व्यवस्था के साथ ही नमाज अदायगी, ईद त्यौहार और परशुराम जयंती के कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराये के लिए उत्तरदायी होंगे। संबंधित अधिकारी आवश्यकतानुसार अपने साथ अधीनस्थों की भी तैनाती कर सकेंगे। त्यौहारों के दौरान जनपद के संपूर्ण परिक्षेत्र में मंदिरों, मस्जिदों, ईदगाहों और इसके आस-पास के क्षेत्रों में साफ-सफाई, पेयजल, विद्युत संचार, चिकित्सीय टीम की तैनाती कर समुचित चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के निर्देश दिए गए हैं और इसके लिए भी अधिकारियों की तैनाती करने के साथ ही जिम्मेदारी तय की गई है।

अलविदा जुमे के दौरान बनी रही कड़ी सुरक्षा, जगह-जगह निकाला गया फ्लैग मार्च

एक ही दिन दो त्यौहार पड़ने और शांति व्यवस्था को लेकर जारी अलर्ट को देखते हुए जहां शुक्रवार को अलविदा जुमा की नमाज के दौरान पूरे जिले में सुरक्षा के कड़े प्रबंध बने रहे। वहीं जिला मुख्यालय सहित अन्य जगहों पर अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कालू सिंह, क्षेत्राधिकारी राहुल नगर पांडेय, क्षेत्राधिकारी पिपरी प्रदीप सिंह, क्षेत्राधिकारी ओबरा डा. चारू द्विवेदी, क्षेत्राधिकारी दुद्धी दद्दन कुमार गौड़ की अगुवाई में फ्लैग मार्च निकालकर लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई।



Kaushlendra Pandey

Kaushlendra Pandey

Next Story