TRENDING TAGS :
UP News: नवदीप रिणवा यूपी के मुख्य निर्वाचन आयुक्त, भारत निर्वाचन आयोग नें नामित किया
UP News: नवदीप अभी अलीगढ़ कमिश्नर के पद पर तैनात है। इनकी नियुक्ति IAS अजय कुमार शुक्ला के स्थान पर होगी।
UP News: भारत निर्वाचन आयोग नें 1999 बैच के IAS अधिकारी नवदीप रिणवा को उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के लिए नामित किया है। नवदीप अभी अलीगढ़ कमिश्नर के पद पर तैनात है। इनकी नियुक्ति IAS अजय कुमार शुक्ला के स्थान पर होगी। लोकसभा चुनाव 2024 से पहले राज्य मुख्य निर्वाचन अधिकारी को बदलना अहम माना जा रहा है।
दो साल पहले ही लौटे थे, केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति से
नवदीप रिनवा केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर भी रह चुके हैं। दो साल पहले ही उत्तर प्रदेश लौटे हैं। आते ही उन्हें सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) का प्रबंधक निदेशक बनाया गया था। वर्तमान में ये अलीगढ़ के मंडलायुक्त हैं। इससे पहले अयोध्या के मंडलायुक्त की जिम्मेदारी का निर्वहन कर चुके हैं।
अजय कुमार शुक्ला के साथान पर नवदीप रिणवा की नियुक्ति होने के बाद अब लोकसभा चुनाव 2024 में यही पूरा कार्यभार सम्हालेंगे। इन्हीं की देखरेख में यूपी में लोकसभा चुनाव संपन्न होगा। चुनाव आयोग की तरफ से आए आदेश में तत्काल प्रभाव से मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पद ग्रहण करने के लिए कहा गया है। जारी निर्देश में कहा गया है कि रिणवा इस पद पर रहते हुए राज्य सरकार के अधीन किसी भी अन्य विभाग या किसी अन्य सरकारी कार्य का निर्वहन नहीं करेंगे। किसी अन्य विभाग का भी अतिरिक्त चार्ज उन्हें नहीं सौंपा जाएगा।
वर्तमान में 2001 बैच के आईएएस अधिकारी अजय शुक्ला मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पद पर हैं। भारतीय निर्वाचन आयोग ने इन्हें इस पद पर 8 अगस्त 2019 को नियुक्त किया था। मिली जानकारी के अनुसार भरतीय निर्वाचन आयोग ने राज्य में नई तैनाती के लिए नामों का पैनल मांगा था। नियुक्ति विभाग ने दो नाम भेजे थे। इसमें से नवदीप रिणवा के नाम पर आयोग ने मोहर लगा दिया।