×

27 डिग्री के ऊपर सही काम नहीं करता बिजली मीटर, जानें क्या है सच?

ऐसे में उपभोक्ता बिलकुल परेशान न हो की मीटर उनके परिसर के बाहर लगा है उन्हे कही दिक्कत न हो। उन्होंने बताया कि इसी तरह बारिश में भी मीटर मानक के तहत आई पी 51 के तहत बरसात में सही काम करने के लिए भी बना है ।

Shivakant Shukla
Published on: 2 Jun 2019 8:26 PM IST
27 डिग्री के ऊपर सही काम नहीं करता बिजली मीटर, जानें क्या है सच?
X

लखनऊ: हमारे देश में किसी भी अफवाह के फैलने में देर नहीं लगती है। व्हाटसअप और मोबाइल न होने के बावजूद भी इस पूरे देश में गणेश जी के दूध पीने की खबर आग की तरह फैली थी और अब तो संदेश पहुंचाने के इतने माध्यम हो गये है और रोजाना इतने फेक मैसेज चलते है कि टीवी चैनलों ने वायरल मैसेज का सच जैसे कार्यक्रम शुरू कर दिये है।

ताजा मामला यूपी में लगे बिजली मीटरों को लेकर फैली एक खबर पर है। जिसमे कहा जा रहा है कि विद्युत उपभोक्ता के परिसर पर जो बिजली मीटर लगे है उसकी प्लेट के ऊपर 27 डिग्री सेल्सियस लिखा है इसका मतलब जब मीटर इसके ऊपर टेम्परेचर जायेगा तो मीटर की गुणवत्ता खराब हो जाएगी और मीटर तेज भागेगा।

ये भी पढ़ें— आखिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को किसने दी जान से मारने की धमकी

इस खबर में कहा जा रहा है कि प्रदेश में प्रचंड गर्मी पड रही है। पारा 40 डिग्री से नीचे नहीं आ रहा है। ऐसे में यह मीटर तेज भागने लगता है या बंद हो जाता है। कई प्रदेशों सहित उत्तर प्रदेश में भी इस तरह की शिकायते बिजली विभाग को मिलनी शुरू हो गयी है।

बिजली विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक ऐसा बिलकुल नहीं होता।

पूरे देश में अगर गर्मी के चलते कोई मीटर तेज भागता है या बंद होता है इसका मतलब उसकी गुणवत्ता बहुत घटिया है और वह मानक को पूरा नहीं करता। उन्होंने बताया कि कई प्रदेशों में इस प्रकार की शिकायते सामने आ रही है विभाग उस पर नजर बनाए हुये है ।

ये भी पढ़ें— सावधान! ई-रिक्शा से सफर करना हो सकता है जानलेवा, जानें कैसे

उप्र. राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष व विश्व ऊर्जा कौंसिल के स्थायी सदस्य अवधेश कुमार वर्मा ने इस संबंध में कहा जो बिजली मीटर उपभोक्ता के परिसर पर लगे है और उसकी प्लेट पर 27 डिग्री सेल्सियस लिखा है तो उसका मतलब यह होता है मीटर जिस फैक्टरी में बनाया जाता है वहां के कमरे का तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रखा जाता है और जहा तक सवाल है मीटर किस तापमान तक सही काम करेगा तो सभी मीटर नियम और मानक के अनुसार मीटर माईनस 10 डिग्री सेल्सियस से 55 डिग्री सेल्सियस के बीच काम करता है|

ऐसे में उपभोक्ता बिलकुल परेशान न हो की मीटर उनके परिसर के बाहर लगा है उन्हे कही दिक्कत न हो। उन्होंने बताया कि इसी तरह बारिश में भी मीटर मानक के तहत आई पी 51 के तहत बरसात में सही काम करने के लिए भी बना है ।

ये भी पढ़ें— कुछ दिन बाद घर में आनी थी खुशियां, लेकिन हुआ ऐसा कि छा गया मातम

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story