×

गोलीबारी से दहला यूपी: पुलिस-बदमशों में ताबड़तोड़ चली गोलियां, जब्त किया सामान

उत्तर प्रदेश में बागपत के सिंघावली अहीर क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा व मोटरसाइकिल बरामद की है।

Newstrack
Published on: 21 Aug 2020 5:22 PM IST
गोलीबारी से दहला यूपी: पुलिस-बदमशों में ताबड़तोड़ चली गोलियां, जब्त किया सामान
X
गोलीबारी से दहला यूपी: पुलिस-बदमशों में ताबड़तोड़ चली गोलियां, जब्त किया सामान

बागपत: उत्तर प्रदेश में बागपत के सिंघावली अहीर क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा व मोटरसाइकिल बरामद की है। बता दे कि आज दोपहर के समय पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के पास एक शातिर बदमाश पनाह लिए हुए है और किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है।

ये भी पढ़ें:अंबानी पर बड़ी कार्यवाही: SBI ने दिया तगड़ा झटका, 1200 करोड़ का कर्ज बना मुसीबत

गोलीबारी से दहला यूपी: पुलिस-बदमशों में ताबड़तोड़ चली गोलियां, जब्त किया सामान

पुलिस ने वहां पर चेकिंग अभियान शुरू कर दिया

सूचना मिलते ही पुलिस ने वहां पर चेकिंग अभियान शुरू कर दिया। चेकिंग के दौरान एक बाइक पर सवार होकर दो संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए तो पुलिस ने शक के आधार पर उससे रुकने का इशारा किया लेकिन वे पुलिस पर फायरिंग करते हुए तेजी से बाइक को लेकर वहां से भागने लगे। तभी पुलिस ने तेडा गांव के जंगल मे नहर पटरी पर बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ में जवाबी पुलिस कार्रवाई के दौरान एक शातिर को दबोच लिया, जबकि एक बदमाश फरार होने में कामयाब हो गया। उन्होंने बताया कि पकड़ा गया बदमाश जहीर खान, डौला का निवासी बताया जा रहा है। मुठभेड़ के दौरान मौके से फरार अभियुक्त के साथी की तलाश जारी है।

ये भी पढ़ें:यूरिया घोटाला मामला: कांग्रेस ने जिलाधिकारी कार्यालय में ज्ञापन सौंपा, देखें तस्वीरें

गोलीबारी से दहला यूपी: पुलिस-बदमशों में ताबड़तोड़ चली गोलियां, जब्त किया सामान

एसपी बागपत अभिषेक सिंह ने बताया

वही एसपी बागपत अभिषेक सिंह ने बताया कि घायल व गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा, 02 जिंदा कारतूस व एक मोटरसाइकिल बरामद की गई। उन्होंने कहा कि बदमाश जहीर शातिर किस्म का अपराधी है और जिले के थाना सिंघावली अहीर पर पंजीकृत डी-51 गैंग का लीडर है। बदमाश के विरुद्ध हरियाणा राज्य, गौतमबुद्धनगर, मेरठ, व बागपत पर चोरी, गैंगस्टर आदि के करीब 15 मुकदमे पंजीकृत हैं।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Newstrack

Newstrack

Next Story