×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Etah News: खाना मांगने पर मिली मौत, विवाहिता की गला घोट कर हत्या

जिसका शव कमरे में पड़ा है  सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और फोन से प्राप्त सूचना के अनुसार रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

suman
Published on: 1 March 2021 8:43 PM IST
Etah News: खाना मांगने पर मिली मौत, विवाहिता की गला घोट कर हत्या
X
खाना मांगने पर मिली मौत। विवाहिता की गला घोट कर हत्या

एटा: जनपद के थाना बागवाला क्षेत्र के ग्राम लभेंटा निवासी 35 वर्षीय. माधुरी की घर के कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में गला घोट कर हत्या कर दी गयी। वही उक्त घटना को आत्महत्या में बदलने के प्रयास का आरोप जनपद मैनपुरी के ग्राम रामनगर निवासी लेखराज सिंह मृतिका के पिता ने लगाया है।

खाना व खाने का सामान लाकर नहीं देता

उन्होंने कहा किमेरी पुत्री की शादी गांव लभेंटा निवासी विजय कुमार के साथ हुई थी। मेरी पुत्री का पति विजय उसे अक्सर मारता पीटता रहता था। उसे खाना पीना नहीं देता था उसने दो दिन पूर्व विजय द्वारा जीना पर से धक्का दे देने की बात फोन पर बतायी थी तभी उसने बताया कि मेरा पति मुझे खाना व खाने का सामान लाकर नहीं देता है। जब भी खाना मांगती हूँ मारता है। मेरी पुत्री माधुरी की जान उसके पति ने खाना मांगने पर लेली है। वह सब उल्टे सीधे (गलत) काम करता था।

etaha

यह पढ़ें...अयोध्या में संचारी रोगों की रोकथाम के लिए व्यापक तौर पर चलाया जाएगा अभियान

फांसी लगाकर आत्महत्या

प्रभारी निरीक्षक बागवाला रामकेश राजिसका शव कमरे में पडा है सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और फोन से प्राप्त सूचना के अनुसार रिपोर्ट दर्ज कर ली है।जपूत ने बताया कि फोन पर सूचना मिली कि 35 वर्षीय माधुरी पत्नी विजय ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है

यह पढ़ें...औरैया में आस्था के नाम पर लोगों से करत थे ठगी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

रिपोर्ट- सुनील मिश्रा



\
suman

suman

Next Story