TRENDING TAGS :
किसानों का बड़ा आंदोलन: एटा में अघोषित विद्युत कटौती से मची त्राहि-त्राहि
पूरे जनपद में अघोषित बिजली कटौती से हा हा कार मचा हुआ है। किसानों की धान बाजरा की फसलें सूख रही है।
एटा: बिजली कटौती को लेकर गुस्साए जिले के चार गांवों के किसानों ने किया गंगनपुर बिजली घर का घेराव कर किया रोड जाम और जमकर हंगामा किया । बीते दिनों लगातार की जा रही बिजली कटौती को लेकर मारहरा क्षेत्र के बिजलीघर पर भी गुस्साए किसानों ने घेराव करके जमकर हंगामा किया , जो पुलिस के काफी समझाने बुझाने के बाद शांत हुए। पूरे जनपद में अघोषित बिजली कटौती से हा हा कार मचा हुआ है। किसानों की धान बाजरा की फसलें सूख रही है।
यह पढ़ें....IGNOU में परीक्षा डेट की हुई घोषणा: 17 सितम्बर से होंगे एग्जाम
अघोषित बिजली कटौती से परेशान
एक ओर पहले गायों ने फसलों को बर्बाद कर दिया, तो वहीं शेष बची फसलों के सूखने को लेकर किसान काफी दुखी है। बिजली विभाग द्वारा जनपद में बीते दो माह से शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 6 से 8 घंटों की अघोषित बिजली कटौती की जा रही है।कुछ गांवों में 4 दिनों से लोगों को बिजली के दर्शन ही नहीं हुए है। साथ ही लोग पीने के पानी को लेकर दुखी हैं। किसानों की फसलें भी सूखकर नष्ट होने के कगार पर हैं।
सोशल मीडिया से
अधिकारियों के आश्वासन के बाद खुला जाम
उप जिलाधिकारी ने घटना स्थल पर पहुंचकर लोगों को बातचीत से जाम खुलवाया। जाम व बिजली घर के घेराव की सूचना पर जब अधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तो ग्रामीणों ने गंगनपुर गुमानपुर उम्मेदपुर, आदि जाम लगा रखा था, फिर किसानों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया और बिजली विभाग के अधिकारियों को बुलाकर शाम तक पांचों गावों बिजली सप्लाई करने के लिए कहा। उसके बाद बिजली विभाग के अधिकारियों के आश्वासन पर जाम खोल दिया गया।
यह पढ़ें..योगी सरकार ने बदला एक और नाम, अब इस नाम से जाना जाएगा मुगल म्यूजियम
लोगों का आरोप
जाम लगा रहे ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग के अधिकारी लालच के कारण बिजली काट कर किसानों की फसल बर्बाद कर रहे हैं जिस गांव से उनके लिए दलाल मोटी रकम लाते हैं वहां की यह लोग बिजली शुरू कर देते हैं। शेष गांव की बिजली जानबूझकर काटते रहते हैं।
रिपोर्टर -सुनील मिश्रा