फौजी मांग रहा इंसाफ: परिवार के साथ धरने पर बैठा, इस वजह से उठाना पड़ा ये कदम

भारतीय नौसेना में तैनात फौजी की पत्नी अपने खाते की भूमि को कब्जा मुक्त कराने के लिए काफी दिनों से जिले के अफसरों की परिक्रमा से थक-हारकर बुधवार को पति एवं परिवार दो बेटियों के साथ कलेक्ट्रेट स्थित धरना स्थल पर धरने पर बैठ गई।

Vidushi Mishra
Published on: 3 Feb 2021 12:35 PM GMT
फौजी मांग रहा इंसाफ: परिवार के साथ धरने पर बैठा, इस वजह से उठाना पड़ा ये कदम
X
भारतीय नौसेना में तैनात फौजी की पत्नी अपने खाते की भूमि को कब्जा मुक्त कराने के लिए काफी दिनों से जिले के अफसरों की परिक्रमा से थक-हारकर बुधवार को पति एवं परिवार दो बेटियों के साथ कलेक्ट्रेट स्थित धरना स्थल पर धरने पर बैठ गई।

एटा। जनपद की तहसील जलेसर थाना सकरौली क्षेत्र के ग्राम हसन अलीपुर बसई निवासी फौजी के ड्यूटी के दौरान गांव के दबंगों ने प्रशासन की शह पर फौजी की भूमि पर अवैध कब्जा कर लिया गया है। बार बार अधिकारीयों के चक्कर काटने के बाद भी जब दरोगा से लेकर जिलाधिकारी तक किसी ने नहीं सुनी तो मजबूरी में वह छुट्टी लेकर मय परिवार के धरने पर बैठ गया और 24 घंटे बीत जाने के बाद भी प्रशासन का कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुचने से प्रशासन की संवेदनहीनता उजागर हो गई है।

ये भी पढ़ें...बस्ती: अवैध शराब की छापेमारी में लगी यूपी पुलिस, कर रही ठिकानों को ध्वस्थ

पीड़ित फौजी दम्पति

आपको बताते चलें कि बीते दिन भारतीय नौसेना में तैनात फौजी की पत्नी अपने खाते की भूमि को कब्जा मुक्त कराने के लिए काफी दिनों से जिले के अफसरों की परिक्रमा से थक-हारकर बुधवार को पति एवं परिवार दो बेटियों के साथ कलेक्ट्रेट स्थित धरना स्थल पर धरने पर बैठ गई।

पीड़ित फौजी दम्पति ने इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से की है, मांग पूरी न होने पर अनशन पर बैठे रहने की भी जिला प्रशासन ने को चेतावनी दी है।

जनपद की तहसील जलेसर और थाना सकरौली क्षेत्र के ग्राम हसनअलीपुर बसई निवासी यशोदा देवी पत्नी फौजी पुरुषोत्तम गांधी ने उप जिलाधिकारी जलेसर को दिए प्रार्थना पत्र में कहा है कि उसके पति भारतीय नौसेना में कार्यरत हैं, जो कि परिवार के साथ मुम्बाई में रहते है।

ये भी पढ़ें...शाहजहांपुर:एक रात में पुलिस ने 13 अपराधियों को दबोचा, भारी मात्रा में कारतूस बरामद

परिवार को जान से मारने की धमकियां

आरोप है कि इसका फायदा उठाते हुए वादिया की 0.081 है. व 0.113 है.नम्बर की भूमि पर गांव के ही दबंग सुल्तान सिंह पुत्र विजय सिंह, हेत सिंह पुत्र रतन सिंह, रामपाल सिंह पुत्र गंगाराम, सत्यवीर सिंह पुत्र रामपाल, तुर्सनपाल पुत्र फतेह सिंह ने गुण्डागर्दी के बल पर अनाधिकृत रूप से कब्जा लिया है।

इस सम्बंध में वादिया ने जिलाधिकारी व तहसील अधिकारियों के अलावा थाने में भी शिकायत कर चुकी है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। आरोपितों से कब्जा छोड़ने के लिए कहा तो गाली-गलौज करते हुए वादिया व उसके परिवार को जान से मारने की धमकियां दीं। पीड़िता ने मांग की कि उसकी जमीन को कब्जा मुक्त कराने के लिए राजस्व टीम गठित कर कार्रवाई की जाए।

उप जिलाधिकारी एस पी वर्मा ने सकरौली थानाध्यक्ष को जांच कर कार्रवाई के आदेश भीदिए हैं किंतु थाना पुलिस दबंगों से मिली हुई है।

पीड़ित फौजी पुरूषोत्तम ने मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ जी से कब्जा की गयी भूमि को कब्जा मुक्त कराके कब्जा धारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की है।

समाचार लिखे जाने तक पीड़ित फौजी परिवार धरने पर बैठा था। किन्तु प्रशासनिक अधिकारियों के कान पर जूंभु नहीं रैगी।

ये भी पढ़ें...गद्दे में भरी शराब: बड़ी चालाकी से ले जा रहे, मथुरा पुलिस के सामने फेल हुआ प्लान

रिपोर्ट-सुनील मिश्रा

Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story