×

इटावा में सामूहिक विवाह का आयोजन, 59 जोड़े पवित्र बंधन में बंधे

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत आज इटावा क्लब परिसर में आयोजित भव्य सामूहिक विवाह कार्यक्रम का महिला/बाल विकास समिति की सभापति एवं विधायिका सदर सरिता भदौरिया, विधायिका भरथना सावित्री कठेरिया द्वारा सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारभ्भ किया गया।

Monika
Published on: 16 Feb 2021 3:49 PM GMT
इटावा में सामूहिक विवाह का आयोजन, 59 जोड़े पवित्र बंधन में बंधे
X
इटावा में सामूहिक विवाह, 59 जोडे पवित्र बन्धन में बंधे

इटावा: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत आज इटावा क्लब परिसर में आयोजित भव्य सामूहिक विवाह कार्यक्रम का महिला/बाल विकास समिति की सभापति एवं विधायिका सदर सरिता भदौरिया, विधायिका भरथना सावित्री कठेरिया द्वारा सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारभ्भ किया गया। इसके बाद विधायिका सदर ने सभी वर,बधुओ के पास जाकर आशीर्वाद देेते हुए कहा कि आप सबका भविष्य सुखमय हो यही शुभकामना है। उन्होने कहा कि जितने जोडे़ आज विवाह के पवित्र बन्धन में बंध रहे हैं वे एक दूसरे का सम्मान करें, और अपने घर के बड़े बुजुर्गो का सम्मान कर उनका भी आशीर्वाद लें।

59 जोडों की धार्मिक रीतिरिवाज से शादी कराई

आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में जनपद के सभी विकास खण्डों एवं नगर पालिका क्षेत्रों से आये कुल 59 जोडों की उनके धार्मिक रीतिरिवाज के अनुसार सामूहिक शादी करायी गयी। जिसमें से 04 मुस्लिम जोडे एवं 55 हिन्दू जोड़े शामिल रहे। सभी जोड़ों की कन्याओं ने अपने -अपने वर को मालायें पहनाई, मुस्लिम कन्याओं का मुस्लिम रीति रिवाज तो वहीं हिन्दू कन्याओं का विवाह हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार सभी रस्मे अदा करके कराया गया।

51 हजार रू. की धनराशी निर्धारित

जिला समाज कल्याण अधिकारी प्रशान्त कुमार सिंह ने सामूहिक विवाह में आये सभी लोगो का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत जरूरतमन्द, निराश्रित, निर्धन परिवारों की विवाह योग्य कन्या/विधवा/परित्यकता/तलाकशुदा महिलाओ शादी के लिए शासन द्वारा 51 हजार रू. की धनराशी निर्धारित की गई है जिसमें कन्या को अनुदान के रूप में 35 हजार रू बैंक खाते के माध्यम से प्रदान किये जा रहे है। इसके साथ ही 10 हजार रू. का सामान दिया जाता है। शेष 06 हजार रू0 साज सज्जा, खानपान आदि पर खर्च होता है।

सावित्री कठेरिया

सावित्री कठेरिया ने CM योगी को बधाई दी

इस अवसर पर भर्थना विधायक सावित्री कठेरिया ने इस कार्यक्रम के लिए योगी आदित्यनाथ को बधाई देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा गरीब बेटियों के लिए जो सरहानीय कार्य किया जा रहा है। इससे गरीब परिवारों को बहुत राहत मिली है। गरीब परिवार पर जो आर्थिक बोझ कम करने का काम किया है।

संबंधित विभागीय अधिकारी व कर्मचारी गण भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय कांधनी के प्रधानाचार्य निर्मल चन्द्र बाजपेयी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अन्त में जिला समाज कल्याण अधिकारी प्रशान्त कुमार सिंह द्वारा सभी आगन्तुको को धन्यवाद देने के साथ आभार व्यक्त किया गया।

रिपोर्ट- उवैश चौधरी

ये भी पढ़ें : शिवपाल यादव बोले- सम्मानजनक सीटें मिलने पर ही होगा गठबंधन

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story