×

डकैती डाल रही है मोदी सरकार, बहाना पेट्रोल डीजल का बनाया

कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि मई 2014 में जब भाजपा ने सत्ता संभाली थी तब पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क 9.20 रूपए प्रति लीटर एवं डीजल पर 3.40 रूपए प्रति लीटर था।

Aradhya Tripathi
Published on: 29 Jun 2020 5:30 PM IST
डकैती डाल रही है मोदी सरकार, बहाना पेट्रोल डीजल का बनाया
X

इटावा: आज दिनांक 29 जून 2020 को जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मलखान सिंह यादव के नेतृत्व में महामहिम राष्ट्रपति महोदय को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी इटावा को दिया। गया ज्ञापन देने से पहले धरना प्रदर्शन में बोलते हुए जिलाध्यक्ष मलखान सिंह यादव ने कहा जहां एक तरफ देश स्वास्थ्य व आर्थिक महामारी से लड़ रहा है। वहीं दूसरी ओर मोदी सरकार पेट्रोल व डीजल की कीमतों और उस पर लगने वाले उत्पाद शुल्क को बार-बार बढ़ाकर लोगों की मुश्किलें बढ़ा रही है।

कांग्रेस ने राष्ट्रपति से की पेट्रोल-डीजल पर बढ़े दामों को वापस लेने की मांग

कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि मई 2014 में जब भाजपा ने सत्ता संभाली थी तब पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क 9.20 रूपए प्रति लीटर एवं डीजल पर 3 रूपया 40 पैसे प्रति लीटर था। पिछले 6 सालों से केंद्र की भाजपा सरकार ने पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क 23 रूपए 78 पैसे प्रति लीटर तथा डीजल पर 28 रुपए 30 पैसा प्रति लीटर की अतिरिक्त बढ़ोतरी कर दी है। पिछले 7 सालों में भाजपा सरकार द्वारा डीजल के उत्पाद शुल्क में 820% तथा पेट्रोल के उत्पाद शुल्क 258% की वृद्धि की गई है।

ये भी पढ़ें- बसपा सुप्रीमो दे रही हैं भाजपा को कांग्रेस से सबक लेने की सलाह

निष्ठुर मोदी सरकार ने 18 दिनों तक पेट्रोल व डीजल के मूल्य लगातार बढ़ाए। जिससे डीजल का मूल्य 10 रुपए 48 पैसे प्रति लीटर तथा पेट्रोल का मूल्य 8 रुपए 50 पैसा प्रति लीटर बढ़ गया है। इटावा कांग्रेस पार्टी महामहिम से आग्रह करते हैं कि आप 5 मार्च 2020 के बाद पेट्रोल डीजल के दामों का उत्पादन शुल्क में की गई सभी बढ़ोतरी को तत्काल वापस लिए जाने का भारत सरकार को निर्देश दें, जिससे देश के नागरिक को लाभ पहुंच सके।

मोदी सरकार नागरिकों की जेब में डाल रही डाका- कांग्रेस

इस मौके पर शहर अध्यक्ष पल्लव दुबे ने कहा पिछले 3 महीनों में भाजपा सरकार ने डीजल पर मूल्य और उत्पाद शुल्क 26 रूपया 48 पैसे प्रति लीटर व पेट्रोल पर 21.50 रुपए प्रति लीटर बढ़ा दिया है। एक सरकार द्वारा देश के नागरिकों का इससे ज्यादा शोषण क्या हो सकता है। 24 जून 2020 को कच्चे तेल का भाव 20 रुपए 68 पैसे प्रति लीटर बनता है। इसके विपरीत पेट्रोल डीजल के मूल्य आसमान छू कर 80 रूपए प्रति लीटर पहुंच गया है। मोदी सरकार भारत के भोले वाले नागरिकों की जेब पर डाका डालकर उन्हें लूट रही है।

ये भी पढ़ें- मामूली झगड़े में बीवी का दबा दिया था गला, अब नहीं मिली जमानत

धरना प्रदर्शन में अल्पसंख्यक सेल के प्रदेश महासचिव मोहम्मद राशिद खान, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता आशुतोष दीक्षित हंस, मुखी संखवार अरशद अली, संजय दोहरे, कमलेश वर्मा, आलोक यादव, मनोज दीक्षित, आरबी सिंह पाल, कमला वर्मा, सरवर अली, रामजीवन कुशवाह पदम दुबे प्रशांत दुबे चंद्रशेखर आसिफ वारसी आसिफ जादरान हरेंद्र सिंह सुबोध यादव आनंद दुबे सत्येंद्र माहेश्वरी आनंद कुमार वर्मा प्रदीप कुमार द्विवेदी प्रेम नारायण वर्मा जहीर खान जियाउल हक आदि लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- उवैश चौधरी

Aradhya Tripathi

Aradhya Tripathi

Next Story