TRENDING TAGS :
Etawah: अग्निशमन स्मृति दिवस पर दी गई शहीद फायर कर्मचारियों को श्रद्धांजलि, लोगों को बताए गए आग से बचाव के उपाए
Etawah News: यूपी के इटावा में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने पुलिस लाइन ग्राउंड में अग्निशमन स्मृति दिवस 2023 के अवसर पर अग्निसेवा स्वच्छता अभियान का आयोजन किया।
Etawah News: पूरे प्रदेश के फायर स्टेशनों व पुलिस लाइनों में शुक्रवार को अग्निशमन स्मृति दिवस 2023 के अवसर पर श्रद्धांजलि और जागरूकता संबंधी कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें अग्निकांड के दौरान लोगों की जान बचाने में वीरगति को प्राप्त हुए फायर कर्मचारियों को श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही आम लोगों को आग से बचाव से तरीकों के प्रति जागरूक किया गया।
जागरूकता वाहन को दिखाई हरी झंडी
यूपी के इटावा में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने पुलिस लाइन ग्राउंड में अग्निशमन स्मृति दिवस 2023 के अवसर पर अग्निसेवा स्वच्छता अभियान का आयोजन किया। जिसमें अग्निकांड के मामलों में रोकथाम के लिए अग्निशमन जागरूकता वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इन अग्निशमन जागरूकता वाहनों के द्वारा लोगों को अग्निकांड जैसे मामलों से सतर्क रहने के लिए जागरूक किया जाएगा।
मनाया जा रहा अग्निसेवा सुरक्षा सप्ताह
अग्निकांड जैसे मामलों पर रोकथाम लगाने और लोगों को जागरूक करने के लिए एक हफ्ते तक अग्नि सेवा सुरक्षा सप्ताह तक मनाया जाएगा। इसी क्रम में जागरूकता वाहन से लोगों को आग से बचाव संबंधी जानकारी दी जाएगी। बताया जाएगा कि किस तरीके से आग लगने के बाद बच सकते हैं। अग्निशमन सप्ताह दिवस के अवसर पर इटावा में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 14 अप्रैल से 20 अप्रैल 2023 तक अग्निसेवा सुरक्षा सप्ताह मनाया जाएगा। इसके पहले दिन यानी शुक्रवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन पहुंचकर सर्वप्रथम शहीद फायर फाइटर्स को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आग से बचाव, सावधानियां और आग लगने पर ध्यान रखने योग्य बातों को लेकर लोगों को जागरुक किया। बताया गया कि अग्निशमन दिवस का प्रमुख उद्देश्य ही अग्निकांड को रोकना और बचाव के प्रति जागरुकता को बढावा देना है। जिससे गर्मियों के दौरान आग की दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
रायबरेली में निकाली गई बाइक रैली
रायबरेली में अग्निशमन दिवस के मौके पर अग्निशमन विभाग ने बाइक रैली निकालकर 14 अप्रैल 1944 में मुंबई के एक बंदरगाह हादसे में शहीद हुए 66 अग्निशमन कर्मचारियों को श्रद्धांजलि दी। फायर ब्रिगेड द्वारा निकाली गई बाइक रैली शहर के विभिन्न मार्गों पर घूमते हुए लोगों को आग से बचने के तरीकों के बारे में जागरूकता करती रही। मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि अग्निशमन दिवस मुम्बई की बंदरगाह पर शहीद हुए अग्निशमन कर्मचारियों की याद में मनाया जाता है।