×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Etawah News: क्रिकेट मैच को लेकर दो पक्षों में जमकर चले ईट पत्थर, इलाके में फैली दहशत

Etawah News: नई बस्ती इलाके में क्रिकेट मैच के दौरान हुए विवाद के बाद जमकर पत्थरबाजी हुई और इसी के बीच गोलीबारी का भी मामला सामने आया है।

Ashraf Ansari
Published on: 10 April 2023 2:26 PM IST
Etawah News: क्रिकेट मैच को लेकर दो पक्षों में जमकर चले ईट पत्थर, इलाके में फैली दहशत
X
दो पक्षों में जमकर चले ईट पत्थर (photo: social media )

Etawah News: यूपी के इटावा में क्रिकेट मैच के दौरान हुए विवाद के बाद अचानक से दो गुटों के बीच जमकर पथराव शुरू हो गया। इसके बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल देखने को मिला। लोग अपने घरों में छुप गए। आनन-फानन में इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लिया और कुछ लोगों की गिरफ्तारी भी की।

सड़क के चारों तरफ बिखरे दिखे ईट पत्थर

इटावा जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत नई बस्ती इलाके में उस समय लोग दहशत में आ गए, जब दो गुटों के बीच क्रिकेट मैच को लेकर विवाद हो गया। विवाद इस कदर बढ़ा कि दोनों तरफ से पत्थरबाजी शुरू हो गई। दोनों तरफ लोग दहशत में आते हुए दिखाई दिए। वहीं जमकर ईंट पत्थर चलते हुए दिखे, जिसके बाद लोग अपने घरों के अंदर छुप गए और पूरा मंजर देखकर सहम गए। वहीं मामला बड़ा न हो इसलिए पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस टीम मौके पर पहुंची आनन-फानन में कुछ लोगों की गिरफ्तारी की। बाकी लोगों की तलाश भी शुरू कर दी गई।

गोलीबारी की घटना को पुलिस अधिकारी ने बताया झूठा

नई बस्ती इलाके में क्रिकेट मैच के दौरान हुए विवाद के बाद जमकर पत्थरबाजी हुई और इसी के बीच गोलीबारी का भी मामला सामने आया है। मौके पर क्षेत्राधिकारी अमित सिंह अपनी पुलिस टीम के साथ पहुंचे उन्होंने पूरे मामले को गंभीरता से लिया कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया।

वहीं पूरे मामले को लेकर एएसपी सत्यपाल सिंह ने मीडिया को जानकारी दी और बताया कि दो पक्षों के बीच जो क्रिकेट मैच को लेकर विवाद हुआ, उनमें पहले भी विवाद हो चुका था। कुछ लोग आमने-सामने आए, जिसके बाद मामला इस कदर बढ़ा कि पत्थरबाजी शुरू हो गई। लेकिन गोलीबारी की कोई भी घटना नहीं घटी है। उन्होंने कहा कि पूरे मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है। जो दोषी होंगे उनके खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई की जाएगी। अभी कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है और बाकी के लोगों की तलाश भी की जा रही है।



\
Ashraf Ansari

Ashraf Ansari

Next Story