×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Etawah News: अवैध असलहा फैक्ट्री का पुलिस ने किया खुलासा, 3 अभियुक्त गिरफ्तार, भारी मात्रा में अवैध असलहा बरामद

Etawah News: आगामी नगर निकाय निवार्चन 2023 की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत जनपद इटावा में अवैध असलहा तथा मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के निर्देशन में अवैध असलहों/मादक पदार्थ की तस्कारी एवं निर्माण करने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 10/11.04.2023 की रात्रि को थाना चैबिया पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत लोहिया नहर पुल के पास संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग की जा रही थी इसी दौरान प्राप्त हुई मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा राहिन पुल से सैफइ नहर मार्ग पर खेतों में पेड़ो के पास से 03 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया ।

Ashraf Ansari
Published on: 12 April 2023 4:06 AM IST
Etawah News: अवैध असलहा फैक्ट्री का पुलिस ने किया खुलासा, 3 अभियुक्त गिरफ्तार, भारी मात्रा में अवैध असलहा बरामद
X
Illegal ammunition factory exposed in Etawah

Etawah News: यूपी के इटावा में चौबिया पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से भारी मात्र में अवैध असलाह बरामद किया गया। पुलिस ने पकड़े गए सभी ने पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ कानूनी कारवाही करते हुए जेल की सलाखो के पीछे पहुँचाया।

मुखबिर की सूचना के बाद पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के आदेश के बाद जनपद में आगामी नगर निकाय चुनाव शांति पूर्ण तरीके के साथ हो सके जिसको लेकर पुलिस को कड़े आदेश जारी किये गए और इसी को लेकर चौबिया पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। चौबिया पुलिस ने अवैध असलाह फैक्ट्री का खुलासा किया जिसको लेकर एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और बताया कि
आगामी नगर निकाय निवार्चन 2023 की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत जनपद इटावा में अवैध असलहा तथा मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के निर्देशन में अवैध असलहों/मादक पदार्थ की तस्कारी एवं निर्माण करने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 10/11.04.2023 की रात्रि को थाना चैबिया पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत लोहिया नहर पुल के पास संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग की जा रही थी इसी दौरान प्राप्त हुई मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा राहिन पुल से सैफइ नहर मार्ग पर खेतों में पेड़ो के पास से 03 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया ।

अपराधियों ने अवैध असलाह के बारे में दी जानकरी

चौबिया पुलिस के द्वारा बरामद अवैध असलहों और उपकरणों के संबध में पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि बरामद उपकरणों का इस्तेमाल कर अवैध तमंचा बनाने का कार्य करते है तथा तमंचो को जनपद इटावा व जनपद फिरोजाबाद में बेचकर धनलाभ कमाते है। आरोपियों से पुलिस ने इन असलहो को किया बरामद.

चौबिया पुलिस ने पकड़े आरोपियों के पास से

1. 06 अवैध तमंचा 315 बोर
2. 01 अवैध तमंचा 315 बोर (अर्धनिर्मित)
3. 01 अवैध राईफल अधिया 315 बोर
4. 06 अवैध जिन्दा कारतूस 315 बोर
5. 01 खोखा कारतूस 315 बोर
6. 01 अवैध तमंचा (छकरी) .38 बोर
7. 01 खोखा कारतूस .38 बोर
8. 04 अवैध तमंचा 12 बोर
9. 02 अवैध जिन्दा कारतूस 12 बोर
10. 01 लोहे का गुटका
11. 01 सुम्मी
12. 01 प्लास
13. 01 पेचकस
14. 01 नुकीली रेती
15. 01 हथौड़ा
16. 02 आरी ब्लेड
17. 04 रेगमाल
18. 01 भट्ठी (परखी)
19. 01 चरखी
20. 01 पैकेट खुली मोमबत्ती व 02 अधजली मोमबत्ती बरामद की।

पुलिस टीम एसएसपी से मिलेगा 15 हजार का इनाम

एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडिया को बताया कि चौबिया पुलिस ने अवैध असलाह फैक्ट्री का खुलासा किया है। पुलिस टीम का उत्साहवर्धन हेतु हमारी तरफ से 15 हजार रूपये का पुरुस्कार दिया जायेगा।



\
Ashraf Ansari

Ashraf Ansari

Next Story