×

इटावा सुशासन दिवस: विकास खण्डों में कई कार्यक्रमों का आयोजन, लिए गए ये संकल्प

इस संकल्प की पूर्ति के लिये पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व0 अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म दिवस पर सुषासन दिवस पर समस्त विकास खण्डों में कृषि, गोष्ठी एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया       

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 25 Dec 2020 1:32 PM GMT
इटावा सुशासन दिवस: विकास खण्डों में कई कार्यक्रमों का आयोजन, लिए गए ये संकल्प
X
नवीनतम तकनीक एवं उनके हितार्थ षासन द्वारा संचालित जन कल्याणकारी येाजनाओ की जानकारी दी गयी। सभी विकास खण्डों में बड़ी एलईडी के माध्यम से मा0 प्रधानमंत्री का आनलाईन कार्यक्रम दिखाया गया।

इटावा 25 दिसम्बर 2020- भारत सरकार, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के हित में अनेक कार्य किये जा रहे है। सरकार द्वारा किसानों को कृषि यन्त्रों तथा बीजों पर अनुदान दिया जा रहा है। किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना तथा अन्य योजनाओं द्वारा लाभ दिया जा रहा है। सरकार कृषकों की आय बढ़ाने व उनके सतत् कल्याण के लिये संकल्पित है। इस संकल्प की पूर्ति के लिये पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म दिवस पर सुशासन दिवस पर समस्त विकास खण्डों में कृषि, गोष्ठी एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया

यह पढ़ें...कानपुर देहात: अटल जयंती पर मनाया गया सुशासन दिवस, इन लोगों ने की शिरकत

अन्नदाता का सम्मान सर्वोपरि

डॉ. राम शंकर कठेरिया ने विकास खण्ड बसरेहर में आयोजित पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म दिवस पर सुशासन दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ करने के उपरान्त व्यक्त किये। उन्होंनें कहा कि अन्नदाता का सम्मान सर्वोपरि है, कृषि को आधुनिक बनाना है। उन्होंने विकास खण्ड क्षेत्र से आए लोगों की भीड़ को कृति कानून के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि कुछ लोग किसानों को भ्रमित कर अपनी राजनीति चमकाने में लगे हुए हैं जिस कारण लोग कृषि कानून को नहीं समझ पा रहे है और भ्रमित है।

उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर देश के नौ करोड़ किसानों के खातों में करीब 18 हजार करोड़ रुपए डालेंगे जिसमें कोई भी बिचौलिया या दलाल सम्मिलित नहीं होगा पिछली सरकारों में जो केंद्र सरकार योजनाएं चलाती थी जिसमें सौ रुपये अगर किसानों के लिए केंद्र से दिए जाते थे और किसानों के हाथों में मात्र 15 रुपये पहुंचते थे

etawah

प्रधानमंत्री डिजिटल इंडिया

आज प्रधानमंत्री डिजिटल इंडिया के तहत लोगों तक अगर केंद्र से सौ रुपये भेजा जाता है तो पूरा पैसा लाभार्थी तक पहुंचता है बीच में कोई भी बिजोलिया या दलाल की भूमिका नहीं रहती है आज 9 करोड़ देश के किसानों में इटावा जनपद की भी करीब दो लाख इक्कीस हजार किसानों के खातों में दो दो हजार रुपए पहुंचेंगे।

यह पढ़ें...सबसे अमीर डांसर: 735 करोड़ रुपये का इनका घर, मरने के बाद अब बिक गया

etawah

कल्याणकारी येाजनाओं की जानकारी दी

इस अवसर पर विकास खण्ड बढ़पुरा में विधायिका सदर सरिता भदौरिया, विकास खण्ड भरथना में विधायिका भरथना सावित्री कठेरिया की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किये गये इसके साथ ही अन्य सभी विकास खण्डों में भी कार्यक्रमों का आयोजन किया जिसमें किसानो को विभिन्न फसलों की नवीनतम तकनीक एवं उनके हितार्थ शासन द्वारा संचालित जन कल्याणकारी येाजनाओं की जानकारी दी गयी। सभी विकास खण्डों में बड़ी एलईडी के माध्यम से प्रधानमंत्री का आनलाईन कार्यक्रम दिखाया गया।

इस अवसर पर संयुक्त कृषि निदेशक उर्वरक लखनऊ अनिल कुमार पाठक, उप निदेषक कृषि ए के सिंह, मनीष यादव उर्फ पतरे ,जिला महामंत्री प्रशान्तराव चैबे, सीपू चैधरी,बसरेहर मंडल अध्यक्ष नरेंद्र उपाध्याय आदि सहित जनपद के अधिकारीगण मौजूद रहे।

रिपोर्ट- उवैश चौधरी

Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story