×

इटावा: 21 थानों में स्थापित हुआ महिला हेल्प डेस्क, मिलेंगी हाईटेक सुविधाएं

सांसद रामशंकर कठेरिया एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इटावा ओमवीर सिंह एवं क्षेत्राधिकारी भरथना चन्द्रपाल सिंह द्वारा थाना ऊसराहार पर महिला हेल्प डेस्क के नवनिर्मित कार्यालय के जीर्णोद्धार कार्य का उद्घाटन किया गया।

Monika
Published on: 14 Dec 2020 7:55 PM IST
इटावा: 21 थानों में स्थापित हुआ महिला हेल्प डेस्क, मिलेंगी हाईटेक सुविधाएं
X
इटावा के भी सभी 21 थानों पर महिलाएं हेल्पडेस्क स्थापित की गई है

इटावा: सांसद रामशंकर कठेरिया एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इटावा ओमवीर सिंह एवं क्षेत्राधिकारी भरथना चन्द्रपाल सिंह द्वारा थाना ऊसराहार पर महिला हेल्प डेस्क के नवनिर्मित कार्यालय के जीर्णोद्धार कार्य का उद्घाटन किया गया।

21 थानों पर महिलाएं हेल्पडेस्क स्थापित

बता दें, मिशन शक्ति अभियान के तहत माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश महोदय द्वारा प्रदेश के समस्त स्थानों पर महिला हेल्प डेस्क स्थापित करने हेतु निर्देशित किया गया था, इसी क्रम में जनपद इटावा के भी सभी 21 थानों पर महिलाएं हेल्पडेस्क स्थापित की गई है तथा जिन्हें विशेष रूप से संचालित करने हेतु अलग से कार्यालय/कक्ष सभी थानों पर बनाए जा रहे हैं जिसका निर्माण कार्य सभी थानों पर वर्तमान में प्रचलित है।

इसी क्रम में जनपद इटावा में माननीय सांसद इटावा रामशंकर कठेरिया एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इटावा ओमवीर सिंह व क्षेत्राधिकारी भरथना द्वारा थाना ऊसराहार पर महिला हेल्प डेस्क का उद्घाटन किया गया ।

मिशन शक्ति

यह भी पढ़ें: हमीरपुर: किसानों के समर्थन में सपा का प्रदर्शन, कार्यकर्ताओं की पुलिस से नोकझोंक

हाईटेक है महिला हेल्प डेस्क

महिला हेल्प डेस्क को हाईटेक बनाने हेतु जनपद मुख्यालय की ओर से सभी थानों पर स्थापित महिला हेल्प डेस्क पर कंप्यूटर व अन्य उपकरण भी दिए जा रहे हैं जिससे जनपद मुख्यालय स्तर से उनके कार्य की मॉनिटरिंग भी की जा सके तथा महिला हेल्प डेस्क कक्ष में सुव्यवस्थित तथा अच्छी क्वालिटी के फर्नीचर की व्यवस्था भी की गई है एवं चौकीदारों को ठंड से बचने के लिए कंबल, उपहार आदि भी बांटे गए ।

रिपोर्ट- उवैश चौधरी

यह भी पढ़ें: किसान आंदोलन: बलरामपुर में पूर्व मंत्री समेत 15 सपा नेता गिरफ्तार

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story