×

Etawah News: सपा नेता से जेल में मिलने पहुंचे शिवपाल, बीजेपी पर जमकर साधा निशाना

Etawah News: यूपी के इटावा में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव आज जिला कारागार में पार्टी के नेता मनीष यादव उर्फ पतरे से मुलाकात करने पहुंचे और उनका हालचाल जाना। इसके बाद शिवपाल मीडिया से मुखातिब हुए।

Ashraf Ansari
Published on: 21 Aug 2023 10:10 PM IST
Etawah News: सपा नेता से जेल में मिलने पहुंचे शिवपाल, बीजेपी पर जमकर साधा निशाना
X
सपा नेता से जेल में मिलने पहुंचे शिवपाल: Photo-Newstrack

Etawah News: यूपी के इटावा में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव आज जिला कारागार में पार्टी के नेता मनीष यादव उर्फ पतरे से मुलाकात करने पहुंचे और उनका हालचाल जाना। इसके बाद शिवपाल मीडिया से मुखातिब हुए।

पीएम मोदी पर आपत्तिजनक पोस्ट के मामले में जेल में बंद है सपा कार्यकर्ता

कुछ समय पहले मनीष यादव ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट की थी। जिसके बाद उनके खिलाफ थाने में शिकायती पत्र दिया गया। पुलिस ने मनीष यादव उर्फ़ पतरे को हिरासत मे लिया था और उसके बाद उन्हें जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया था। शिवपाल यादव ने आज उनसे मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। मीडिया से बातचीत में शिवपाल ने भाजपा पर तीखा हमला किया।

बीजेपी पर साधा निशाना

शिवपाल ने कहा कि पूरे विपक्ष को जबरन टारगेट करने का काम योगी सरकार कर रही है। देश में विपक्ष की आवाज को दबाने का काम लगातार किया जा रहा है। इस वक्त देश में कर्ज और कब्जा लगातार बढ़ रहा है। इस सरकार ने जो भी जनता से वादे किए उन वादों को अभी तक पूरा नहीं किया है। इनके वादे बस खोखले साबित होते हैं। सरकार में लगातार बेरोजगारी बढ़ती जा रही है लेकिन सरकार बेरोजगार युवाओं के लिए कोई भी काम नहीं कर रही। जनता 2024 में होने वाले चुनाव में बीजेपी को सबक जरूर सिखाएगी।

इंडिया गठबंधन को बताया मजबूत

शिवपाल ने कहा कि आज देश में ऐसा माहौल बना दिया गया है कि कोई सत्ता के खिलाफ आवाज उठाता है तो जेल भेज दिया जाता है। ये सरकार सपा के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों को अपना बताने में जुटी रहती है। जबकि प्रदेश का युवा वर्ग रोजगार की आस में आज भी बैठा हुआ है। आगामी चुनाव में जनता भाजपा को सबक सिखाएगी। इंडिया गठबंधन भारी बहुमत से जीतेगा और आने वाले दिनों में लोग भाजपा की सरकार को भूल भी जाएंगे।



Ashraf Ansari

Ashraf Ansari

Next Story