TRENDING TAGS :
गोरखपुर में पकड़े गये फर्जी सेल्स टैक्स अधिकारी
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर गोरखपुर के थाना बड़हलगंज पुलिस ने टेड़िया बन्धा के पास से कार सवार आजमगढ़ निवासी सरफराज और नवील को गिरफ्तार किया। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने ट्रक से 200 जूट की बोरी में तकरीबन 16 टन वजन की 48 लाख की सुपारी बरामद की।
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के क्षेत्र गोरखपुर में सोमवार को दो फर्जी सेल्स टैक्स अधिकारियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से ट्रक समेत 48 लाख रुपये की सुपारी व कार बरामद की गई है। इसमें दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर गोरखपुर के थाना बड़हलगंज पुलिस ने टेड़िया बन्धा के पास से कार सवार आजमगढ़ निवासी सरफराज और नवील को गिरफ्तार किया। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने ट्रक से 200 जूट की बोरी में तकरीबन 16 टन वजन की 48 लाख की सुपारी बरामद की।
ये भी देखें : हिन्दुत्व और राष्ट्रवाद को अपने प्रचार का औजार बनाया : डा॰ गिरीश
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि इस लूट में उनके साथ आजमगढ़ का रहने वाला प्रदीप यादव, दिनेश यादव और एक अन्य शामिल थे।
प्रवक्ता ने बताया कि पकड़े गये अभियुक्तों ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि वह लोग फर्जी सेल्स टैक्स अधिकारी बनकर हाइवे पर वाहनों की चकिंग करते हैं। इसके बाद मौका लगते ही लूटपाट की वारदात को अंजाम दे देते हैं। उन्हीं लोगों ने ही सुपारी से भरी ट्रक लूटी थी। दोनों आरोपितों को जेल भेज दिया गया है।