×

महिला की मौत पर जमकर हंगामा, परिजनों ने शव रख कर किया प्रदर्शन

प्राप्त जानकारी के अनुसार सिकंदरपुर कस्बे में बेल्थरारोड मार्ग पर दीपलोक मैटरनिटी अस्पताल के नाम से डॉ रश्मि राय अपना नर्सिंग होम चलाती हैं।

Aradhya Tripathi
Published on: 13 Jun 2020 10:19 PM IST
महिला की मौत पर जमकर हंगामा, परिजनों ने शव रख कर किया प्रदर्शन
X

बलिया: जिले के सिकंदरपुर कस्बे में स्थित एक प्राइवेट नर्सिंग होम में आज प्रसवोत्तर एक महिला की मौत हो गई। मौत के बाद ग्रामीणों ने सिकन्दरपुर- बेल्थरा रोड मुख्य मार्ग पर शव को रखकर देर तक प्रदर्शन किया। जिससे कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस दौरान हो हल्ला देख अस्पताल कर्मी वहां से फरार हो गए।

हालत गंभीर होने पर किया रिफर

प्राप्त जानकारी के अनुसार सिकंदरपुर कस्बे में बेल्थरारोड मार्ग पर दीपलोक मैटरनिटी अस्पताल के नाम से डॉ रश्मि राय अपना नर्सिंग होम चलाती हैं। जो प्रतिदिन सुबह रतसर में भी बैठ कर मरीजों को देखती हैं। शुक्रवार को गड़वार थाना क्षेत्र के अभयपुर पकड़ी निवासी संगीता यादव उम्र 23 वर्ष पत्नी सोनू यादव को भर्ती कराया गया था। शनिवार की सुबह उसका ऑपरेशन कर प्रसव कराया गया।

ये भी पढ़ें- अभी-अभी MP के राज्यपाल लालजी टंडन पर आई बड़ी खबर, मेदांता हाॅस्पिटल में भर्ती

तत्पश्चात हालत खराब होने पर संगीता को लेकर डॉक्टर रश्मी राय ने उसे अपने सिकंदरपुर स्थित नर्सिंग होम पर भर्ती कर दिया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने जच्चे-बच्चे को रेफर कर दिया। जब परिजन जच्चे व बच्चे को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे तो चिकित्सक ने महिला की मौत होने की पुष्टि कर दी। वहीं बच्चे का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

परिजनों ने ग्रामीणों के साथ अस्पताल के बाहर किया प्रदर्शन

इस घटना को लेकर ग्रामीण व उसके परिजन आक्रोशित हो गए व अस्पताल के सामने ही शव को रखकर प्रदर्शन करने लगे। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया। वहीं परिजन एफआईआर दर्ज करने की मांग करते रहे।

ये भी पढ़ें- UP के इस जिले में कोरोना का कहर, मेडिकल कर्मचारी समेत आए 23 नए मरीज

इस नर्सिंग होम में पहले भी एक महिला सहित कई बच्चो की मौत हो चुकी है। उस समय भी परिजनों द्वारा कारवाई की मांग की गई थी। एसडीएम के आदेश के बाद भी कोई कार्रवाई नही हुई तथा प्रकरण की लीपापोती कर दी गई।

अनूप कुमार हेमकर

Aradhya Tripathi

Aradhya Tripathi

Next Story