×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

अटल जयंती: उत्तर प्रदेश के 1210 स्थलों पर किसान गोष्ठी का होगा आयोजन

उत्तर प्रदेश के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने बताया कि किसान गोष्ठी में केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं एवं उपलब्धियों के बारे में जानकारी प्रदान की जायेगी। उन्होेने बताया कि किसान गोष्ठी स्थल पर एलईडी की व्यवस्था करायी जायेगी।

Newstrack
Published on: 24 Dec 2020 8:49 PM IST
अटल जयंती: उत्तर प्रदेश के 1210 स्थलों पर किसान गोष्ठी का होगा आयोजन
X
अटल जयंती: उत्तर प्रदेश के 1210 स्थलों पर किसान गोष्ठी का होगा आयोजन

लखनऊ: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म दिवस 25 दिसम्बर, 2020 को सुशासन दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों के 1210 स्थलों पर किसान गोष्ठी का आयोजन पूर्वान्ह 11 बजे से किया जायेगा। किसान गोष्ठी को भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा दोपहर 12 बजे विडियो क्राफे्रसिंग के माध्यम से सम्बोधित किया जायेगा।

मुकुट बिहारी वर्मा ने दी ये जानकारी

उत्तर प्रदेश के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने बताया कि किसान गोष्ठी में केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं एवं उपलब्धियों के बारे में जानकारी प्रदान की जायेगी। उन्होेने बताया कि किसान गोष्ठी स्थल पर एलईडी की व्यवस्था करायी जायेगी जिससे किसानो को प्रधानमंत्री जी द्वारा किसानो के हित की जानकारी से अवगत कराया जा सके।

ये भी पढ़ें: BJP विधायक के आरोप से आहत तहसीलदार, DM को पत्र लिख कही ये बड़ी बात

सरकार के योजनओं की दी जाएगी जानकारी

उन्होने बताया कि कृषि विभाग द्वारा उपलब्ध करायी गयी योजनाओं से सम्बधी प्रचार सामाग्री किसानो को उपलब्ध कराया जायेगा और किसानो को सम्मान के साथ आयोजित गोष्ठी में बैठने आदि की व्यवस्था सही ढंग से करायी जायेगी। वर्मा ने बताया कि आयोजित की जाने वाली गोष्ठी में वर्तमान सरकार की योजनाओं जैसे मत्स्य, डेयरी, सिचाई, स्वास्थ्य कार्ड, फसल बीमा, ऋण मोचन, सोलर पम्प सहित आदि विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी प्रदान की जायेगी।

मुकुट बिहारी वर्मा (File Photo)

इन जिलों में गोष्ठी का आयोजन

उन्होंने बताया कि जनपद आगरा में 27, फिरोजाबाद में 18, मैनपुरी में 14, मथुरा में 15, हाथरस में 09, अलीगढ़ में 12, एटा में 09, कासगंज में 07, प्रतापगढ़ में 32, मउनाथ भंजन में 09, बदायूं में 19, बरेली में 25, पीलीभीत में 28, शाहजहांपुर में 30, बांदा में 17, चित्रकूट में 10, महोबा में 15, हमीरपुर में 9, बाराबंकी में 32, जालौन में 16, झांसी में 20, ललितपुर 18, इटावा में 13, औरैया में 13, फर्रूखाबाद में 9, कन्नौज में 9, कानपुर नगर में 10, कानपुर देहात में 10, लखीमपुरखीरी में 41, लखनऊ में 19, रायबरेली में 29, अमेठी में 10, उन्नाव में 19, बुलन्दशहर में 27,

गाजियाबाद में 10, हापुड़ में 17, गोतमबुद्ध नगर में 07, मेरठ में 36, बागपत में 12, मिर्जापुर में 22, सोनभद्र में 17, बिजनौर में 42, मुरादाबाद में 20, अमरोहा में 16, सम्भल में 15, रामपुर में 25, मुजफ्फरनगर में 30, शामली में 09, सहारनपुर में 22, इलाहाबाद में 13, कौशाम्बी में 4, फतेहपुर में 20, आजमगढ़ में 17, बलिया में 20, बस्ती में 14, संतकबीर नगर में 5, सिद्धार्थ नगर में 6, बहराइच में 10, श्रावस्ती में 05, अयोध्या में 15, अम्बेडकर नगर में 09, सुल्तानपुर में 12, देवरिया में 16, कुशीनगर में 14, गोरखपुर में 20, महराजगंज में 12, हरदोई में 17, सीतापुर में 27, गाजीपुर में 17, जौनपुर में 14, वाराणसी में 8, चन्दौली में 9 एवं संतरविदास नगर में 06 स्थलों पर किसान गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा।

ये भी पढ़ें: जॉन अब्राहम के साथ हादसा: वाराणसी में शूटिंग के दौरान घायल, पहुंचे अस्पताल

श्रीधर अग्निहोत्री



\
Newstrack

Newstrack

Next Story