×

Aligarh News: किसानों ने किया थाने का घेराव, जमकर नारेबाजी, इस वजह से थे नाराज

Aligarh News: भारतीय किसान यूनियन (भानु) के तहसील अध्यक्ष कोल गवेंद्र पाल सिंह सहित मीर की नगरिया के 17 लोगों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करने के विरोध में भारतीय किसान भानू के कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव किया।

Lakshman Singh Raghav
Published on: 14 July 2023 3:41 PM GMT
Aligarh News: किसानों ने किया थाने का घेराव, जमकर नारेबाजी, इस वजह से थे नाराज
X

Aligarh News: भारतीय किसान यूनियन (भानु) के तहसील अध्यक्ष कोल गवेंद्र पाल सिंह सहित मीर की नगरिया के 17 लोगों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करने के विरोध में भारतीय किसान भानू के कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव किया।

इंस्पेक्टर पर लगाया एकपक्षीय कार्रवाई का आरोप

जिलाध्यक्ष कृष्णा ठाकुर एवं प्रदेश महासचिव डॉ. शैलेंद्र पाल सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों पदाधिकारियों ने थाने पर पहुंच गए और जमकर नारेबाजी करने लगे। इस दौरान पहुंची सीओ सुमन कनौजिया से इंस्पेक्टर लोधा की कार्रवाई पर असंतोष जताया गया। प्रदेश महासचिव ने कहा कि एकपक्षीय कार्रवाई लोधा थाने के इंस्पेक्टर ने की है। जिसके खिलाफ शिकायत एसएसपी एवं डीआईजी से की जाएगी। उन्होंने कहा कि भारतीय किसान यूनियन भानू (BKU BHANU) के तहसील अध्यक्ष का बोर्ड गांव सदरपुर के बाहर लगा था। जिसे कई बार असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया गया। जिसकी शिकायत गवेंद्र पाल सिंह ने लिखित में लोधा इंस्पेक्टर से की लेकिन उनकी तहरीर पर मुकदमा दर्ज नहीं किया। इसलिए उनकी कार्यप्रणाली पर संदिग्ध है।

सीओ ने दिया निष्पक्ष जांच का आश्वासन

किसान यूनियन युवा जिलाध्यक्ष कृष्णा ठाकुर ने कहा कि जिन लोगों के खिलाफ एससी एक्ट का मुकदमा दर्ज किया गया है। कोई भी व्यक्ति मौके पर इस विवाद में शामिल नहीं था। बच्चों के विवाद को बेवजह तूल देकर इतना बड़ा बना दिया गया है। मौके पर पहुंची सीओ सुमन कनौजिया ने गुस्साए भाकियू भानु के पदाधिकारियों को समझा-बुझाकर शांत किया और कहा कि इस मामले को निष्पक्ष जांच होगी। किसी निर्दोष को नहीं फंसने दिया जाएगा। इस दौरान किसान यूनियन के टीपी सिंह जादौन, सोहन सिंह, लता अग्रवाल, राकेश ठाकुर पार्षद, नरेंद्र सिंह, गोविल जादौन, सुधीर ठाकुर, सोहन सिंह, ठाकुर ओमपाल सिंह, प्रमोद गौड़, राजू ठाकुर, भुवनेश्वर सिंह, भूरा ठाकुर, वेद प्रकाश शर्मा, भगवानदास चौहान, सत्य प्रकाश, आचार्य भरत, डीपी सिंह ब्लॉक प्रमुख हसायन, तरुण ठाकुर, कुलदीप ठाकुर, जितेंद्र सिंह, वीरपाल यादव, राजकुमार सिंह ब्लॉक अध्यक्ष लोधा, दीपक ठाकुर तहसील अध्यक्ष गभाना, मनोज कौशिक, संजय सिंह, सोनू ठाकुर, जुगेंद्र सिंह, हरकेश, सचिन, डॉक्टर यूनुस खान, सुमन देवी, पिंकी, अर्जुन सिंह, पुरुषोत्तम, अमित, बंटी सैनी, गोपाल आदि किसान यूनियन सदस्य उपस्थित रहे।

Lakshman Singh Raghav

Lakshman Singh Raghav

Next Story