×

फतेहपुर में बस-ट्रक की टक्कर से सात यात्रियों की मौत, 25 घायल

जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र के बिलारी-कौंह मोड़ के पास बुधवार को निजी बस और ट्रक की आमने-सामने हुई टक्कर में बस सवार सात यात्रियों की मौत हो गयी और 25 अन्य यात्री घायल हो गए हैं।

PTI
By PTI
Published on: 19 Jun 2019 5:56 PM IST
फतेहपुर में बस-ट्रक की टक्कर से सात यात्रियों की मौत, 25 घायल
X

फतेहपुर (उप्र): जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र के बिलारी-कौंह मोड़ के पास बुधवार को निजी बस और ट्रक की आमने-सामने हुई टक्कर में बस सवार सात यात्रियों की मौत हो गयी और 25 अन्य यात्री घायल हो गए हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है ।

यह भी पढ़ेें....‘एक राष्ट्र, एक चुनाव पर सर्वदलीय बैठक में शामिल नहीं हुई कांग्रेस

अपर पुलिस अधीक्षक पूजा यादव ने बताया ‘‘चांदपुर थाना क्षेत्र के बिलारी-कौंह मोड़ के पास बुधवार की दोपहर एक निजी बस और ट्रक में आमने-सामने हुई भीषण टक्कर में बस सवार सात यात्रियों की मौके पर मौत हो गयी और 25 से ज्यादा यात्री घायल हो गए हैं।'’

उन्होंने बताया कि घायल यात्रियों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद दोनों वाहनों के चालक भाग गए। मृतकों और घायलों की पहचान की जा रही है है।

यादव ने मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका भी जाहिर की।

PTI

PTI

Next Story