×

Fatehpur News: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का नही मिला लाभ, किसानों ने कृषि अधिकारी का किया घेराव

Fatehpur News: राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश सिंह चौहान ने कहा कि यूपी में जब भाजपा की सरकार बनी तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानों का बिजली बिल माफ करने के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे बिजली देने का वादा किया था।

Ramchandra Saini
Published on: 24 Aug 2023 8:19 PM IST
Fatehpur News: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का नही मिला लाभ, किसानों ने कृषि अधिकारी का किया घेराव
X
(Pic: Newstrack)

Fatehpur News: यूपी के फतेहपुर में चीनी मील की मांग, बिजली कटौती सहित अन्य मांगों को लेकर नहर कालोनी में भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक दल के जिलाध्यक्ष राज कुमार गौतम के नेतृत्व में पहुचे किसानों ने लखनऊ में होने जा रही बड़ी महापंचायत के लिए बैठक किया। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश सिंह चौहान का किसानों ने जोरदार स्वागत किया।

राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश सिंह चौहान ने कहा कि यूपी में जब भाजपा की सरकार बनी तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानों का बिजली बिल माफ करने के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे बिजली देने का वादा किया था। लेकिन यूपी के मुख्यमंत्री ने जो वादा किसानों से किया था उसको आजतक पूरा नही कर पाए,इस लिए एक माह का समय है उसके बाद लखनऊ 24 सितंबर को एक बड़ी किसान महापंचायत किया जायेगा। जिसमें यूपी से लाखों किसान लखनऊ में शामिल होंगे और भाजपा सरकार को घेरने का काम होगा।

उन्होंने कहा कि जिले में एक चीनी मील की मांग,18 घंटे बिजली ग्रामीण क्षेत्र में दिया जाए,अन्ना मवेशियों को गौशाला में पकड़कर भेजा। ऐसी अन्य समस्याओं को लेकर किसान अभी से लखनऊ महापंचायत की तैयारी शुरू कर दे। वहीं भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक दल के महामंत्री के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में पहुचे किसानों ने कृषि अधिकारी कार्यालय का घेराव कर धरना पर बैठ गए।महामंत्री प्रीतमा सिंह चंदेल ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान निधि सम्मान योजना का पैसा किसानों के खाते में नही भेजा जा रहा है जब किसान यहां पर आते हैं तो उनको कागजी कार्यवाही के नाम पर परेशान किया जाता है।

इसलिए एक माह का समय कृषि अधिकारी को दिया गया अगर किसानों के खाते में निधि का पैसा नही पहुचा तो 14 सितंबर को कृषि अधिकारी का घेराव कर कार्यालय पर कब्जा किसान कर लेंगे। जिसकी जिम्मेदारी कृषि अधिकारी की होगी। इस मौके पर तहसील अध्यक्ष दीपक गुप्ता,आदित्य सिंह,राम मिलन सिंह,रवि करन सिंह,भोला ठाकुर,राकेश सिंह, राजेश सिंह सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे।



Ramchandra Saini

Ramchandra Saini

Next Story