×

गुरु परम्पराओं से जुड़े त्यौहार केवल सिखों तक सीमित नहीं होने चाहिए- CM योगी

Manali Rastogi
Published on: 9 July 2019 1:43 PM IST
गुरु परम्पराओं से जुड़े त्यौहार केवल सिखों तक सीमित नहीं होने चाहिए- CM योगी
X
गुरु परम्पराओं से जुड़े त्यौहार केवल सिखों तक सीमित नहीं होने चाहिए- CM योगी

लखनऊ: गुरु नानक जी के 550र्वें प्रकाश उत्सव पर आज मुख्यमंत्री आवास 5 कालीदास पर कीर्तन कार्यक्रम होगा. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कुछ देर में शामिल होंगे. उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या और डॉ दिनेश शर्मा कार्यक्रम में पहुंच गए हैं.

यह भी पढ़ें: लखनऊ विश्वविद्यालय: राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका बताते डॉ. दिनेश शर्मा

बता दें, योगी सरकार में इकलौते सिख मंत्री बलदेव सिंह औलख कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि, ‘सरकारें आईं और गईं लेकिन किसी सरकार की हिम्मत नहीं पड़ी गुरुजी के कार्यक्रम को मनाने की. ये हमारी पार्टी के बड़े लीडरों ने फैसला लिया.’

यह भी पढ़ें: अमेठी के इस स्कूल में बच्चों की नहीं जानवरों की लगती है क्लास, देंखे तस्वीर

उन्होंने आगे कहा कि, ‘पहले यहां मुख्यमंत्री के आवास पर रोजे खुलते थें. अजान भी लगती थी. आज कीर्तन हुआ है. इस बार पार्टी ने एक को परखा है. आगे और भी नौजवान हैं. उनको भी मौका देगी ऐसा आग्रह करता हूं​.’

क्या बोल रहे सीएम योगी?

  • जो ये भव्य यात्रा निकली है, मुझे सौभाग्य है कि मैं अपने मंत्रियों के साथ सभी पूज्य सन्तों का स्वागत करता हूं- सीएम योगी.
  • इस मुख्यमंत्री आवास में गुरुग्रन्थ साहिब में कीर्तन कार्यक्रम में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है- सीएम योगी.
  • गुरु परम्पराओं से जुड़े पर्व और त्योहार केवल सिखों तक सीमित नहीं होने चाहिए पूरे देश को इसे मनाना चाहिए- सीएम योगी​.
  • भारत सरकार ने एक कमेटी गठित करके इस कार्यक्रम को सभी प्रदेशो में मनाने का फैसला किया है- सीएम योगी
  • गुरु की प्रेरणा से इस 550 वें प्रकाशोत्सव के बारे में गुरुओं से जुड़े हुए स्थलों के बारे में हम सोचे- सीएम योगी
  • आज हम लोग आलस करते हैं उन स्थलों तक जाने की लेकिन गुरु नानक जी के समय में साधन नहीं थें फिर भी उन्होंने मक्का मदीने तक जाकर अपने चमत्कार दिखाएं- सीएम योगी
  • बाबर के अत्याचार का विरोध करने में कोई भी संकोच गुरुजी के द्वारा नहीं किया गया यहीं प्रेरणा है- सीएम योगी
  • शस्त्र और शास्त्र दोनों का समन्वय देखने को मिला ,लगता था तब आजादी का स्वाद देश नहीं चख पाएगा धर्म नहीं बच पाएगा- सीएम योगी
  • जिन लोगों ने संकल्प लिया था जनेऊ मंदिर तोड़कर धर्म नष्ट कर देने का उसके खिलाफ सिख समाज खड़ा हुआ था - सीएम योगी
  • कोई भी सिख देश और दुनिया मे कभी झुकता नहीं है , यूपी के तराई क्षेत्रो का औद्योगिक क्षेत्रों का विकास,भक्ति शक्ति परिश्रम से कभी कोई सिख पीछे नहीं भागा- सीएम योगी
  • इन आयोजनों को 130 करोड़ की आबादी की ताकत बननी चाहिए सिर्फ सिखों की नहीं- सीएम योगी
  • भौतिकता में शांति और सौहार्द की उम्मीद बहुत मत करिए ये कीर्तन आपस मे बैठने से मिलकर खाने से मिलेगी- सीएम योगी
  • हमारी सरकारें इस पूरे कार्यक्रम के साथ जुड़ी हुई हैं- सीएम योगी
  • 100 की जगह 10 ही कार्यक्रम करें लेकिन गुरु नानक जी के सन्देश को जन जन तक पहुंचाने वाले कार्यक्रम करें- सीएम योगी
  • देश-धर्म इसलिए सुरक्षित है क्योंकि गुरु परम्परा ने त्याग और बलिदान दिया ये बताए जाने की जरूरत है- सीएम योगी
  • इसका प्रकाशन होना हर स्कूल तक संस्था तक इस कार्यक्रम को पहुंचाए जाने की आवश्यकता है- सीएम योगी



Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story