×

लखनऊ में 11 मार्च से आसियान देशों की सैन्य मेडिसिन फील्ड ट्रेनिंग

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भारत एवं म्यांमार की सह-अध्यक्षता में विषेशज्ञ कार्य समूह तीसरे चक्र का आयोजन किया जायेगा। समारोह का शुभारंभ छावनी लाइन में सेना चिकित्सा कोर केन्द्र एवं काॅलेज के स्टेडियम में होगा।

Dharmendra kumar
Published on: 10 March 2019 6:17 PM IST
लखनऊ में 11 मार्च से आसियान देशों की सैन्य मेडिसिन फील्ड ट्रेनिंग
X

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भारत एवं म्यांमार की सह-अध्यक्षता में विषेशज्ञ कार्य समूह तीसरे चक्र का आयोजन किया जायेगा। समारोह का शुभारंभ छावनी लाइन में सेना चिकित्सा कोर केन्द्र एवं काॅलेज के स्टेडियम में होगा।

इस कार्यक्रम में दक्षिण एशियाई देशों के संगठन के लगभग 250 प्रतिनिधि भाग लेंगे जिनमें इंडोनेशिया, थाईलैंड, सिंगापुर, मलेशिया, फिलीपिन्स, म्यॉमार, वियतनाम, कंबोडिया, ब्रुनी एवं लॉस एवं आसियान प्लस देशों के अमेरिका, रूस, चीन, आस्ट्रेलिया, जापान, न्यूजीलैंड एवं दक्षिण कोरिया शामिल हैं। इस कार्यक्रम में मित्र देशों एवं मेजबान देशों के प्रेक्षक बड़ी संख्या में भाग लेंगे।

यह भी पढ़ें.....योगी सरकार: मऊ, गाजीपुर, मुजफ्फरनगर, बाराबंकी एवं फर्रूखाबाद के डीआईओएस को हटाया

यह बहुराष्ट्रीय प्रमुख कार्यक्रम के शुरूआती समारोह का आयोजन सेना चिकित्सा कोर केंद्र एवं काॅलेज के स्टेडियम में होगा। इसके बाद लखनऊ छावनी स्थित सूर्या खेल परिसर में कई एक्सरसाइज आयोजित किये जायेंगे। इस एक्सरसाइज का उद्देश्य आपदा के दौरान राहत एवं बचाव कार्यों के तहत मास कैजुआलिटी मैनेजमेंट, एयरो मेडिकल इवैकुएशन, केमिकल स्पिल मैनेजमेन्ट एवं हेल्थ मैनेजमेंट आदि के बीच आपसी तालमेल को बढ़ाना है।

यह भी पढ़ें.....मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने ममता को बताया चंगेज खान और हलाकू से बड़ा तानाशाह

इस एक्सरसाइज का लक्ष्य आपदा के दौरान सैन्य तालमेल बढ़ाने के साथ-साथ पोली ट्रोमा एवं संक्रामक बीमारियों के प्रबंधन लिये आसियान एवं आसियान प्लस देशों को एक साझा मंच बनाने एवं संस्थागत ढांचा प्रदान करना है।

यह भी पढ़ें.....CISF के कार्यक्रम में बोले पीएम मोदी, जवानों के लिए ड्यूटी ही इनका त्यौहार

इस प्रशिक्षण अभ्यास में प्रतिनिधियों को फील्ड इंटीग्रेशन ट्रेनिंग, कमान पोस्ट एक्सरसाइज, होस्ट नेशन एक्सरसाइज तथा वेलीडेशन एक्सरसाइज के तहत प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस प्रशिक्षण के तहत सशस्त्र बलों के मध्य संयुक्त ऑपरेशन में उनकी क्षमता को बढ़ाना है। आसियान एवं आसियान प्लस देशों के बीच सैन्य चिकित्सा सेवाओं की समझ को बढ़ाना है।

Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story