×

अभी-अभी फैक्ट्री में लगी भीषण आग, जान बचाकर भागे लोग, मची भगदड़

दिल्ली से सटे नोएडा के फेज-2 अंतर्गत एक प्लास्टिक फैक्ट्री में शनिवार को भीषण आग लग गई। आग ने देखते ही देखते विकराल रुप धारण कर लिया। फैक्ट्री के आसपास हर तरफ धुंआ फ़ैल गया।

Aditya Mishra
Published on: 7 March 2020 4:17 PM IST
अभी-अभी फैक्ट्री में लगी भीषण आग, जान बचाकर भागे लोग, मची भगदड़
X

नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा के फेज-2 अंतर्गत एक प्लास्टिक फैक्ट्री में शनिवार को भीषण आग लग गई। आग ने देखते ही देखते विकराल रुप धारण कर लिया। फैक्ट्री के आसपास हर तरफ धुंआ फ़ैल गया।

आग की लपटें उठती देख आस-पास के मकानों के लोग अपनी घरों से निकल कर बाहर आ गये। सड़क पर शोरगुल की आवाजें आने लगी। मौके पर भगदड़ जैसे हालात पैदा हो गये।

लोगों ने आनन-फानन में दमकल को सूचना दी। थोड़ी देर बाद ही वहां पर दमकल की पांच गाड़ियां पहुंच गई। आग बुझाने का काम अभी भी जारी है।

[video width="640" height="352" mp4="https://newstrack.com/wp-content/uploads/2020/03/WhatsApp-Video-2020-03-07-at-4.17.34-PM.mp4"][/video]

शॉर्टसर्किट से आग

मिली जानकारी के अनुसार प्‍लास्‍टिक का दाना बनाने वाली कंपनी में दोपहर करीब ढाई बजे शॉर्टसर्किट के कारण आग लगी। आग के कारण आसपास की फैक्ट्रियों को खाली कराया गया है। अब दमकल की छह गाड़ियां आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही हैं।

[video width="640" height="352" mp4="https://newstrack.com/wp-content/uploads/2020/03/WhatsApp-Video-2020-03-07-at-4.17.33-PM.mp4"][/video]

ये भी पढ़ें...हिंसाग्रस्त इलाके का दौरा कर बोले राहुल गांधी- हिंदुस्तान को जोड़कर ही आगे बढ़ सकते हैं

नोएडा में पहले भी लगी थी आग

दिल्ली से सटे नोएडा के ईएसआईसी हॉस्पिटल में बीते दिनों भी आग लग गई थी।

यह आग हॉस्पिटल के बेसमेंट में लगी थी। लेकिन धुआं 8वीं और 9वीं मंजिल तक भर गया।

दमकल की छह गाड़ियां मौके पर पहुंची, मरीजों और स्टाफ को निकाल लिया गया।

आग लगने के बाद की कुछ तस्वीरें भी आई थी।

इसमें हॉस्पिटल स्टाफ मरीजों को निकालने में मदद करता दिख रहा था। आग लगने के बाद सभी लोग बाहर निकाले गए थे।

मिली जानकारी के मुताबिक, यह आग बेसमेंट में बने बैटरी रूम मे लगी थी। पता चला था कि हॉस्पिटल का फायर सिस्टम भी काम नहीं कर रहा था।

आग लगने के बाद ईएसआईसी के सभी मरीजों और कर्मचारियों को हॉस्पिटल से बाहर निकाल दिया गया।ये हॉस्पिटल नोएडा के सेक्टर 24 में स्थित है।

दिल्ली को आग में झोंकने वाला दंगाई ताहिर हुसैन गिरफ्तार, किया ये बड़ा खुलासा



Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story