×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

फिर खूनी लड़ाई: भूमि विवाद में हुई हिंसक झड़प, पुलिस ने 5 लोगों को किया गिरफ्तार

उभांव थाना के निरीक्षक योगेंद्र बहादुर सिंह के अनुसार पुलिस ने एक पक्ष के गयुरुल्लाह, नुरुल्लाह व दूसरे पक्ष के मोहम्मद जान, उस्मान व इरफान को आज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । उल्लेखनीय है कि फरसाटार ग्राम में कल अपरान्ह भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प हुआ था ।

Rahul Joy
Published on: 13 Jun 2020 4:45 PM IST
फिर खूनी लड़ाई: भूमि विवाद में हुई हिंसक झड़प, पुलिस ने 5 लोगों को किया गिरफ्तार
X
arrested by police

बलिया । जिले के उभांव थाना क्षेत्र के फरसाटार ग्राम में कल अपराह्न भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के मध्य हुए हिंसक झड़प के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को आज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।

इन लोग को किया गिरफ्तार

उभांव थाना के निरीक्षक योगेंद्र बहादुर सिंह के अनुसार पुलिस ने एक पक्ष के गयुरुल्लाह, नुरुल्लाह व दूसरे पक्ष के मोहम्मद जान, उस्मान व इरफान को आज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । उल्लेखनीय है कि फरसाटार ग्राम में कल अपरान्ह भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प हुआ था । इस दौरान फायरिंग में वाराणसी निवासी धर्मेंद्र पांडेय (35) के पेट को चीरते हुए गोली बाहर निकल गई था और वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। इस घटना में मोहम्मद जान (37) और इरफान (30) भी घायल हो गए ।

100 करोड़ से हो सकेगा नियंत्रण, डीएम और एमएलए ने मौके पर जानी हकीकत

इन धाराओं के साथ मुकदमा दर्ज हुआ

घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बिल्थरारोड ले जाया गया, जहां गंभीर स्थिति के चलते चिकित्सक ने सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ, अपर पुलिस अधीक्षक संजय यादव, पुलिस उपाधीक्षक के पी सिंह तथा उभांव थाना के निरीक्षक योगेंद्र बहादुर सिंह भारी पुलिस बल सहित मौके पर पहुँचे । इस मामले में दोनों पक्षों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है । गयरुल्लाह की शिकायत पर छह व्यक्तियों के विरुद्ध भारतीय दंड विधान की धारा 147 , 148 , 149 , 307 , 323 , 504 व 506 में तथा उस्मान की शिकायत पर पांच व्यक्तियों के विरुद्ध नामजद व दो अज्ञात के विरुद्ध भारतीय दंड विधान की धारा 147,148,149, 308,323,504,506 व 436 में मुकदमा दर्ज हुआ है ।

गयरुल्लाह का आरोप है कि वह कबाला की खरीदी गई भूमि पर गेट लगवा रहे थे कि विपक्षी गणों ने पहुँचकर गेट लगाने से रोका तथा इसको लेकर देशी तमंचा से फायर किया तथा मारपीट किया । उधर उस्मान का आरोप है कि डीह की विवादित भूमि पर विपक्षी गण असलहा से फायरिंग करते हुए भयभीत कर जबर्दस्ती गेट लगवा रहे थे तथा मना करने पर असलहा व लाठी डंडे से लैस होकर हमला कर दिया । पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है तथा अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है ।

रिपोर्टर - अनूप कुमार हेमकर, बलिया

आतंकी महिला का सच: पाकिस्तान के लिए करती है ये काम, लश्कर-ए-तैयबा से संबंध



\
Rahul Joy

Rahul Joy

Next Story