×

Film City: मुम्बई को UP देगा टक्कर, 3289 करोड़ में बनकर तैयार, लगेगा इतना वक्त

नोएडा ग्रेटरनोएडा व यमुना एक्सप्रेस-वे क्षेत्र में एक फिल्म सिटी का निर्माण किया जाएगा। यह फिल्म सिटी फिल्म निर्माताओं को एक बेहतर विकल्प उपलब्ध कराएगी, साथ ही, रोजगार सृजन की दृष्टि से भी अत्यंत उपयोगी प्रयास होगा।

Newstrack
Published on: 19 Sept 2020 7:49 PM IST
Film City: मुम्बई को UP देगा टक्कर, 3289 करोड़ में बनकर तैयार, लगेगा इतना वक्त
X
नोएडा ग्रेटरनोएडा व यमुना एक्सप्रेस-वे क्षेत्र में एक फिल्म सिटी का निर्माण किया जाएगा

नोएडा: नोएडा ग्रेटरनोएडा व यमुना एक्सप्रेस-वे क्षेत्र में एक फिल्म सिटी का निर्माण किया जाएगा। यह फिल्म सिटी फिल्म निर्माताओं को एक बेहतर विकल्प उपलब्ध कराएगी, साथ ही, रोजगार सृजन की दृष्टि से भी अत्यंत उपयोगी प्रयास होगा। इस दिशा में भूमि के विकल्पों के साथ यथाशीघ्र कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबंधित अधिकारियों को दिए। प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि शहर में विकास कार्य तेज किए जा रहे है।

ये भी पढ़ें: थाना समाधान दिवस: DM का सख्त आदेश- अधिकारी हों शामिल, वर्ना होगी कार्रवाई

दिसंबर-2020 तक 397.58 करोड़ रुपए के विकास कार्य पूरे कर उन्हें आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। इसी तरह दिसंबर 2021 तक सर्वाधिक 2892 करोड़ के कार्य पूरे किए जाएंगे। इसके अलावा दिसंबर-2022 के बाद 684 करोड़ रुपए की परियोजना को पूरा किया जाएगा। खास यह है कि इन सभी कार्यो का निर्माण कार्य शुरू किया जा चुका है। इसमे से अधिकांश यातायात से संबंधित है। जिसके चलते वाहन चालकों को जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा।

सितंबर से दिसंबर 2020 में पूरे होने वाले विकास कार्य

परियोजना लागत

भूमिगत पार्किंग सेक्टर- 16 फिल्म सिटी 110 करोड़

भूमिगत पार्किंग सेक्टर- 3 62 करोड़

शहीद भगत सिंह पार्क 23 करोड़

बायोडायवर्सिटी पार्क 35 करोड़

शूटिंग रेंज सेक्टर-21ए 14 करोड़

इंडोर स्टेडियम 101 करोड़

सेक्टर-51,52,71,72 क्रासिंग अंडरपास 52.58 करोड़

2021 में पूर्ण होने वाली परियोजनाएं

परियोजना लागत

मुख्य प्रशासनिक भवन सेक्टर- 96 3०3 करोड़

नोएडा-ग्रेटरनोएडा एक्सप्रेस वे 2.36 किमी अंडरपास 99.34 करोड़

एक्सप्रेस-वे चैनेज 19.40 किमी अंडरपास 44.89 करोड़

1.30 किमी अंडरपास 43.21 करोड़

गोल्फ कोर्स सेक्टर-151ए 112.16 करोड़

चिल्ला एलिवेटड 605.32 करोड़

34.50 क्यूसेक गंगाजल परियोजना 234.55 करोड़

डीएससी एलिवेटड 468 करोड़

एमपी-3 मार्ग के समानान्तर पर्थला चौक फ्लाईओवर निर्माण 83 करोड़

एसटीपी सेक्टर-123 एवं सेक्टर- 168 294 करोड़

दिसंबर-2022 में बाद पूर्ण होने वाली परियोजना

नोएडा हैबिटेट एवं कन्वेंशन सेंटर सेक्टर- 94 684.00 करोड़

रिपोर्ट: दीपांकर जैन

ये भी पढ़ें: मोदी सरकार की चिंता: कोरोना काल में सबसे बड़ा नुकसान, कमाई हुई कम-बढ़ा कर्ज



Newstrack

Newstrack

Next Story