×

अस्पताल में लगी भीषण आग: मचा हड़कंप, राहत-बचाव कार्य जारी

आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक 7 मंजिला अस्पताल के सभी मरीजों को निकाल लिया गया है। जहाँ मरीजों के लिए स्टोर में दवाओं को रखा जाता है, वहां पर आग लगी है। आग अस्पताल के बेसमेंट में लगी जिसके बाद अफरा तफरी मच गई।

Shivakant Shukla
Published on: 9 Jan 2020 11:14 AM IST
अस्पताल में लगी भीषण आग: मचा हड़कंप, राहत-बचाव कार्य जारी
X

नोएडा: नोएडा से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां के सेक्टर 24 स्थित ESI अस्पताल में गुरुवार सुबह आग लग गई। आग करीब साढ़े 7 बजे अस्पताल के बेसमेंट में लगी है। आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक 7 मंजिला अस्पताल के सभी मरीजों को निकाल लिया गया है। जहाँ मरीजों के लिए स्टोर में दवाओं को रखा जाता है, वहां पर आग लगी है। आग अस्पताल के बेसमेंट में लगी जिसके बाद अफरा तफरी मच गई।

ये भी पढ़ें—मोदी के गढ़ में प्रियंका लगाएंगी सेंध, CAA प्रदर्शनकारी से करेंगी मुलाकात

आईपीडी के मरीजों को पैनल के अस्पताल में भेजा जा रहा है। ओर4 इमरजेंसी के मरीजों को बाहर निकाला गया है। करीब 50 से अधिक मरीजों को ईएसआईसी के पैनल में शामिल निजी में भेजा गया है। अन्य मरीजों को बाहर निकाला जा रहा है। बताया जा रहा है कि सूचना के बाद पुलिस और दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। हालांकि अभी तक किसी भी तरह की जान हानि की सूचना नहीं है।

तेजी से फैली आग

जानकारी के अनुसार अस्पताल के बेसमेंट से अचानक धुंआ उठता दिखाई दिया और उसके बाद धीरे धीरे आग की लपटें बढ़ने लगी। अस्पताल प्रशासन, दमकल कर्मी और पुलिस आग पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे हैं और बड़ी संख्या में दमकल गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं।

ये भी पढ़ें—ट्रंप का खतरनाक प्लान! US अब ईरान पर ऐसे करेगा हमला, हुआ बड़ा खुलासा

दिल्ली में भी लगी थी भीषण आग

बता दें कि इससे पहले दिल्ली के पटपड़गंज औद्योगिक क्षेत्र में गुरुवार की सुबह भीषण आग लग गई।

बताया जा रहा है कि यह आग पेपर प्रिंटिंग प्रेस में लगी है। इस आग की घटना में अब तक एक शख्स के मरने की खबर है। पटपड़गंज इंडस्ट्रियल इलाके में लगी भीषण आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 35 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं।

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story