TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

14 से 20 अप्रैल तक मनाया जाएगा अग्नि सुरक्षा सप्ताह

17 से 19 अप्रैल के मध्य जनपदीय मुख्यालय एवं तहसील स्तर पर बहुखण्डीय भवनों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों, सभागारों का निरीक्षण होगा। अग्नि सुरक्षा से संबंधित जनजागरण तथा आग बुझाने से बेहतर आग से रोकथाम के संकल्प पर विशेष ध्यान केन्द्रित किया जायेगा।

Shivakant Shukla
Published on: 12 April 2019 8:13 PM IST
14 से 20 अप्रैल तक मनाया जाएगा अग्नि सुरक्षा सप्ताह
X

लखनऊः उत्तर प्रदेश फायर सर्विसेज लखनऊ द्वारा प्रदेश में 14 अप्रैल 2019 को उ0प्र0 अग्निशमन सेवा शहीद स्मृति दिवस के रूप में मनाया जायेगा।

यह जानकारी फायर सर्विस के पुलिस महानिदेशक विश्वजीत महापात्र ने आज यहां दी। उन्होंने बताया कि 14 से 20 अप्रैल 2019 तक अग्नि सुरक्षा सप्ताह भी मनाया जायेगा।

ये भी पढ़ें— बीएचयू के लॉ छात्रों के लिए एक्स्ट्रा क्लास लेने का निर्देश

महापात्र ने बताया कि 14 अप्रैल को स्मृति दिवस परेड के साथ ही पिन फ्लैग लगाया जायेगा। अग्नि सुरक्षा सप्ताह के तहत 15 अप्रैल को फायर स्टेशन क्षेत्रों में फायर रैली निकालकर जनमानस को जागरूक किया जायेगा। 16 अप्रैल को जनपदीय मुख्यालय तथा तहसील स्तर पर विद्यमान फायर स्टेशनों के सहयोग से शिक्षा संस्थानों में अग्नि सुरक्षा से संबंधित निबंध, चित्रकला एवं व्याख्यान का आयोजन होगा।

17 से 19 अप्रैल के मध्य जनपदीय मुख्यालय एवं तहसील स्तर पर बहुखण्डीय भवनों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों, सभागारों का निरीक्षण होगा। अग्नि सुरक्षा से संबंधित जनजागरण तथा आग बुझाने से बेहतर आग से रोकथाम के संकल्प पर विशेष ध्यान केन्द्रित किया जायेगा।

ये भी पढ़ें— हाईकोर्ट ने गर्मियों की छुट्टी के दौरान बैठ रहे जजों की सूची जारी



\
Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story