×

हाईकोर्ट: गर्मियों की छुट्टी के दौरान बैठ रहे जजों की सूची जारी

इसके अलावा समय के अभाव में सुनवाई के लिए मई में पेश न हो पाने वाले सभी बचे हुए मामले अवकाश के समय भी सुने जाएंगे। सभी आपराधिक मुकदमों की नियमित सुनवाई होती रहेगी किन्तु इस दौरान अतिआवश्यक सिविल मामलों की ही सुनवाई हो सकेगी।

Shivakant Shukla
Published on: 12 April 2019 2:33 PM GMT
हाईकोर्ट: गर्मियों की छुट्टी के दौरान बैठ रहे जजों की सूची जारी
X
प्रतीकात्मक फोटो

प्रयागराज: इलाहाबाद उच्च न्यायालय में जून माह के ग्रीष्मकालीन अवकाश में अतिआवश्यक सिविल मामलों व आपराधिक मुकदमों की सुनवाई की न्यायपीठों को घोषणा कर दी है।

ये भी पढ़ें— धोनी पर सिर्फ 50 प्रतिशत जुर्माना लगाना बचकाना: बिशन सिंह बेदी

मुख्य न्यायाधीश गोविन्द माथुर के आदेश की सूचना उप निबन्धक न्यायिक ने जारी की है। माह के चार सप्ताह के क्रमशः न्यायमूर्ति मनोज मिश्र, न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा, न्यायमूर्ति एस.पी. केशरवानी तथा न्यायमूर्ति एन.ए. मुनीस अवकाश कालीन वरिष्ठ न्यायमूर्ति होंगे।

इसी प्रकार हर हफ्ते मुकदमों की सुनवाई करने वाले न्यायाधीशों की भी घोषणा कर दी गयी है जिनमें तिथि नियत है, ऐसे सभी मुकदमें सम्बन्धित क्षेत्राधिकार वाली पीठों द्वारा सुने जाएंगे।

ये भी पढ़ें— ‘स्टूडेंट ऑफ द इयर-2’ के ट्रेलर में जबरदस्त दिखे टाइगर श्राफ

इसके अलावा समय के अभाव में सुनवाई के लिए मई में पेश न हो पाने वाले सभी बचे हुए मामले अवकाश के समय भी सुने जाएंगे। सभी आपराधिक मुकदमों की नियमित सुनवाई होती रहेगी किन्तु इस दौरान अतिआवश्यक सिविल मामलों की ही सुनवाई हो सकेगी।

इसके लिए अर्जी देकर शीघ्र सुने जाने का कारण बताना होगा। साथ ही याचिका में तत्काल सुनवाई का उल्लेख करना होगा। ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान 6 से 8 अदालते बैठेंगी।

ये भी पढ़ें— किसानों की दशा पर कोर्ट ने जाहिर की चिंता, आयुष्मान भारत योजना की तारीफ

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story