×

जवान का शव घर आते ही नम हो गई आंखें, ड्यूटी पर हार्ट अटैक से गई थी जान

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद के रहने वाले एक फौजी की ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई। थाना नसीरपुर क्षेत्र के गांव फतेहपुर निवासी राजेश यादव (35) वर्ष , 72 बटालियन आर्मी जलपाय गुड्डी पश्चिमी बंगाल में तैनात थे।

Monika
Published on: 14 Feb 2021 10:37 AM IST
जवान का शव घर आते ही नम हो गई आंखें, ड्यूटी पर हार्ट अटैक से गई थी जान
X
फिरोजाबाद: हार्ट अटैक के फौकी की गई जान, परिवार में पसरा मातम

फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद के रहने वाले एक फौजी की ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई। थाना नसीरपुर क्षेत्र के गांव फतेहपुर निवासी राजेश यादव (35) वर्ष , 72 बटालियन आर्मी जलपाय गुड्डी पश्चिमी बंगाल में तैनात थे। फौजी एक फरवरी को ही छुट्टी काट कर घर से गये थे। 11 फरवरी की रात ड्यूटी के दौरान अचानक उनके सीने में दर्द उठा ।

डॉक्टर ने मृत घोषित किया

बता दें, कि तबीयत खराब होते ही उनके मिल्ट्री अस्पताल ले गये, लेकिन अस्पताल पहंचते काफी देर हो चुकी थी। डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद उनके परिवारवालों को इस बात की सूचना दी गई।

पश्चिमी बंगाल से शव हवाईजहाज से दिल्ली लाया गया जहाँ से शुक्रवार रात साढ़े आठ बजे शव को उनके नये निवास शिकोहाबाद रमेश नगर स्थित मकान पर पहुंचा तो कोहराम मच गया। सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। यहां से परिजन शव को पैत्रिक गांव फतेहपुर नसीरपुर में राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि की गई।

ये भी पढ़ें : मुख्यमंत्री योगी आज वृंदावन में, बढ़ाई गई सुरक्षा, दौरे पर संतों ने जताई खुशी

दो भाइयों में सबसे बड़े थे राजेश

मृतक राजेश दो भाइयों में सबसे बड़े थे। राजेश के पिता शिशुपाल मध्य प्रदेश में पुलिस में एसआई से रिटार्यड हैं। छोटा भाई पंकज घर पर खेती करके परिवार का भरण पोषण कर रहा है। जबकि उनकी बहिन दीक्षा इंदौर में अध्यापक के पद पर तैनात है। राजेश की पत्नी और पुत्र राज व बेटी रानू का रो-रो कर बुरा हाल है।

रिपोर्ट- ब्रजेश सिंह राठौर

ये भी पढ़ें : अटल जी की तरह विराट होगा अटल एकता पार्क, झांसी की बढ़ेगी खूबसूरती

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story