×

फिरोजाबाद: लेखपाल ने दिव्यांग को सरिया से पीटा, अस्पताल में चल रहा इलाज

मीडिया ने इस बात की जब एसडीएम से फोन पर चाही तो अनिभिज्ञ होने की बात की। वही घायल को देखने तहसीलदार मौके पर पहुंचे और जांच कर कार्यवाही की बात कही, लेकिन लेखपाल की गुंडागर्दी के चर्चे पूरे शहर और क्षेत्र में है।

Roshni Khan
Published on: 2 Feb 2021 4:51 PM IST
फिरोजाबाद: लेखपाल ने दिव्यांग को सरिया से पीटा, अस्पताल में चल रहा इलाज
X
फिरोजाबाद: लेखपाल ने दिव्यांग को सरिया से पीटा, अस्पताल में चल रहा इलाज (PC: social media)

फिरोजाबाद: तहसील कार्यालय में फर्द लेने आये दिव्यांग को लेखपाल ने अपने साथी से मिलकर लोहे की सरिया से जमकर पीटा। जिसके बाद तहसील विभाग कार्यालय की जीप घायल को हॉस्पिटल में फेक आयी। पीड़ित ने दी थाने में तहरीर जांच को तहसीलदार थाने पहुंचे। दिव्यांग की बहन की हत्या आरोपी रह चुका है लेखपाल।

ये भी पढ़ें:आचार्य चतुरसेन शास्त्री: आत्मसम्मान के लिए छोड़ दी नौकरी, ऐसे बने महान लेखक

फ़िरोज़ाबाद जिले के शिकोहाबाद तहसील का है। जहाँ दिव्यांग हरगोविंद निवासी शेखपुरा थानां खैरगढ़ हाल निवासी सिकंदरपुर का तहसील में फर्द लेने आया था। तभी उसकी बहन की हत्यारोपी रहे लेखपाल अजय यादव ने उस पर लोहे की सरिया लेकर हमला कर दिया। मारपीट कर बुरी तरह घायल कर मरणासन्न स्थिति समझ कर तहसील कार्यालय की जीप हॉस्पिटल में डाल कर भाग आयी। पीड़ित की मजरुमी पत्र न होने पर पीड़ित को परिजन थाने लाये जहाँ दिव्यांग ने तहरीर दी।

ये भी पढ़ें:ऑक्सफोर्ड हिंदी शब्द के लिए चुना गया ‘आत्मनिर्भर भारत’, PM मोदी ने दिया था नारा

मीडिया ने इस बात की जब एसडीएम से फोन पर चाही तो अनिभिज्ञ होने की बात की। वही घायल को देखने तहसीलदार मौके पर पहुंचे और जांच कर कार्यवाही की बात कही, लेकिन लेखपाल की गुंडागर्दी के चर्चे पूरे शहर और क्षेत्र में है।

रिपोर्ट- बृजेश सिंह राठौर

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story