×

Firozabad News: बेकाबू स्कॉर्पियो नहर में गिरी, युवक की दर्दनाक मौत

Firozabad News: जनपद के थाना जसराना के ग्राम कुसियारी के पास एक तेज रफ्तार स्कार्पियो कार जा गिरी। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई। युवक के पास करीब डेढ़ लाख कैश भी था, जो हादसे के बाद से गायब बताया जा रहा है।

Brajesh Rathore
Published on: 24 Aug 2023 6:26 PM IST
Firozabad News: बेकाबू स्कॉर्पियो नहर में गिरी, युवक की दर्दनाक मौत
X
मृतक की फाइल फोटो: Photo- Newstrack

Firozabad News: जनपद के थाना जसराना के ग्राम कुसियारी के पास एक तेज रफ्तार स्कार्पियो कार जा गिरी। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई। युवक के पास करीब डेढ़ लाख कैश भी था, जो हादसे के बाद से गायब बताया जा रहा है।

शराब के ठेके से रूपए लेकर जा रहा था युवक

थाना जसराना के अंतर्गत ग्राम कुसियारो के पास ये हादसा उस समय हुआ जब अपने दोस्त लालू के साथ विशाल उर्फ जयपुरिया स्कॉर्पियो से शराब की बिक्री के रुपए लेकर ग्राम जेडा जा रहा था। उसी समय अचानक थाना जसराना के अंतर्गत ग्राम कुसियारी के पास स्कार्पियो अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। जिससे स्कार्पियो में सवार युवक की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद गोताखोरों की मदद से स्कार्पियो सहित डेड बॉडी को बाहर निकाला और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

फ़िरोज़ाबाद में मोबाइल चोरी गिरोह का भंडाफोड़, ऐसे देते थे वारदात को अंजाम

Firozabad News: फ़िरोज़ाबाद के थाना रामगढ़ पुलिस ने मोबाइल चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गिरोह के दो बदमाशों नगला मिर्जा पुलिस चौकी के पास से अरेस्ट किया है। उनके कब्जे से काफ़ी मात्रा में मोबाइल और हथियार बरामद किए गए हैं। पुलिस के मुताबिक दीपक और रिहान नाम के युवक मोबाइल चोर गिरोह के सदस्य हैं। थाना रामगढ़ पुलिस ने दोनों आरोपियों को उस समय गिरफ्तार किया जब मुखबिर द्वारा सूचना मिली थीं कि बदमाश किसी बारदात की फिराक खड़े हैं।

इसी दौरान पुलिस ने घेराबंदी कर गिरोह के दो बदमाशों को अरेस्ट कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 30 कीमती मोबाइल फोन और अवैध हथियार बरामद किये हैं। एसपी सिटी सर्वेश कुमार ने कार्यालय पर खुलासा करते हुये बताया कि गिरोह के सदस्य फ़िरोज़ाबाद, मथुरा आगरा जिले में वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। पुलिस ने आरोपियों को सुसंगत धाराओं में जेल भेज दिया है, अब पुलिस गिरोह के अन्य साथियों की तलाश में जुट गयी है।



Brajesh Rathore

Brajesh Rathore

Next Story